scriptप्रदेश में आदिवासी बेटियों के लिए बन रहे 13 बालिका व खेल छात्रावास | Patrika News
सिरोही

प्रदेश में आदिवासी बेटियों के लिए बन रहे 13 बालिका व खेल छात्रावास

नवीन 9 आवासीय विद्यालयों में भी बालिकाओं को मिलेगा प्रवेश आबूरोड/सिरोही . प्रदेश के जंगल में रहने वाली अनुसूचित जनजाति बेटियों के लिए शिक्षा व खेल क्षेत्र में आने वाले दिन और मंगलकारी होंगे। आदिवासी बहुल जिलों में बन रहे 17 नए छात्रावासों में से 13 छात्रावास बालिकाओं के लिए है। जिनमें दो बहुउद्देशीय व एक […]

सिरोहीMar 29, 2025 / 03:35 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

आबूरोड. राजस्थान विधानसभा डिजायन में जोधपुर में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय काप्रतिरूप।

आबूरोड. राजस्थान विधानसभा डिजायन में जोधपुर में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय काप्रतिरूप।

नवीन 9 आवासीय विद्यालयों में भी बालिकाओं को मिलेगा प्रवेश

आबूरोड/सिरोही . प्रदेश के जंगल में रहने वाली अनुसूचित जनजाति बेटियों के लिए शिक्षा व खेल क्षेत्र में आने वाले दिन और मंगलकारी होंगे। आदिवासी बहुल जिलों में बन रहे 17 नए छात्रावासों में से 13 छात्रावास बालिकाओं के लिए है। जिनमें दो बहुउद्देशीय व एक खेल छात्रावास शामिल है। इनके अलावा 9 नवीन आवासीय विद्यालयों में भी बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा। इससे बालिकाओं को शिक्षा संग खेल व नौकरियों में अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा अवसर मिलेंगे। जोधपुर में तो 480 बच्चों की क्षमता का आवासीय विद्यालय राजस्थान विधानसभा भवन की डिजायन में बन रहा है। केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय व राजस्थान सरकार ने नए आवासीय विद्यालय व छात्रावासों के निर्माण के लिए करीब 200 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

बालिकाओं को कोचिंग सुविधा

सिरोही जिले में टीएसपी आबूरोड के मानपुर में स्थित बालिका छात्रावास को बहुउद्देशीय छात्रावास में परिवर्तित कर 4 करोड़ 18 लाख की लागत से 100 छात्राओं की क्षमता वाले नए भवन का निर्माण चल रहा है। इतनी क्षमता का बालिका छात्रावास 4 करोड़ 92 लाख की लागत से बांसवाड़ा जिले के अबपुरा में बन रहा है। जहां छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यहां नए आवासीय विद्यालय, क्षमता व लागत

● आवासीय विद्यालय, चिकाली (डूंगरपुर)- 210 विद्यार्थी, 15.15 करोड

● आवासीय विद्यालय, कोटरा (उदयपुर)- 4.51 करोड़

आवासीय विद्यालय, (जोधपुर)- 480 विद्यार्थी , 25.77 करोड़

● आवासीय विद्यालय (सुमेरपुर, पाली)- 210 विद्यार्थी, 15.15 करोड़
● आवासीय विद्यालय (जालोर)- 210 विद्यार्थी, 15.15 करोड

● आवासीय विद्यालय, श्रीपुरा (टोंक)-210 विद्यार्थी, 15.15 करोड़

● आवासीय विद्यालय, गंभीरा (सवाई माधोपुर)- 210 विद्यार्थी, 15.15 करोड़

● आवासीय विद्यालय, गिरवरपुरा, केकड़ी (अजमेर)- 210 विद्यार्थी, 15.15 करोड़
● आवासीय विद्यालय, बिडोली (सवाई माधोपुर)- 210 विद्यार्थी, 15.15 करोड़

नए खेल छात्रावास

● खेल छात्रावास (बालक), भुवाना, (उदयपुर)

● खेल छात्रावास (बालिका), सिरोही

तीन नए बालक छात्रावास

● शाहबाद- जिला बारां
● भूटरडा- जिला सवाई माधोपुर

● सरमथुरिया-जिला धौलपुर

यहां बालिका छात्रावास

● घोडी तेजपुर (बांसवाड़ा)

● कुंडाला (बांसवाड़ा)

● गडामोरैया (डूंगरपुर)

● बीलिया बडगम (डूंगरपुर)

● सिरोही-शिवगंज (सिरोही)
● पाली (पाली)

● शाहबाद (बारां)

● देवरी (बारां)

● कसबथाना (बारां)

● भानवरगढ़ (बारां)

इनका कहना है

विभिन्न जिलों में जनजाति बालक और बालिकाओं के लिए नए आवासीय विद्यालय व छात्रावासों के निर्माण के लिए सरकार ने बजट आवंटित किया है। सिरोही जिले में आबूरोड व शिवगंज में बालिका छात्रावास बन रहे हैं।
त्रिलोक बंसल, परियोजना प्रबंधक, स्वच्छ कार्यालय, टीएडी, आबूरोड

आबूरोड के मानपुर में पहले से संचालित जनजाति बालिका छात्रावास को बहुउद्देशीय छात्रावास में परिवर्तित कर नया छात्रावास भवन बनाया जा रहा है। क्षमता 100 बलिकाओं की है। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।
डॉ. मनोहरसिंह चारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, टीएडी, आबूरोड

Hindi News / Sirohi / प्रदेश में आदिवासी बेटियों के लिए बन रहे 13 बालिका व खेल छात्रावास

ट्रेंडिंग वीडियो