scriptआरटीई: निजी स्कूलों में आज से शुरू होगी नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया, विभाग ने जारी किया टाइम फ्रेम | Patrika News
सिरोही

आरटीई: निजी स्कूलों में आज से शुरू होगी नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया, विभाग ने जारी किया टाइम फ्रेम

अभिभावक आज से 7 अप्रेल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 9 को निकलेगी लॉटरी, सिरोही में माध्यमिक की 100 व प्राथमिक की 268 निजी स्कूलें सिरोही. प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसको टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। पहले दिन […]

सिरोहीMar 25, 2025 / 03:48 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

सिरोही. प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय।

सिरोही. प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय।

अभिभावक आज से 7 अप्रेल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 9 को निकलेगी लॉटरी, सिरोही में माध्यमिक की 100 व प्राथमिक की 268 निजी स्कूलें

सिरोही. प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसको टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। पहले दिन निजी स्कूलों ने अपनी प्रोफाइल को अपडेट किया।
अधिनियम के तहत बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावक ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज अपलोड 25 मार्च से 7 अप्रेल तक कर सकेंगे। प्रवेश के लिए लॉटरी राज्य स्तर पर 9 अप्रेल को निकाली जाएगी। इसमें चयनित बच्चों की स्कूल में रिपोर्टिंग 15 अप्रेल तक करनी होगी। इसी के साथ दस्तावेजों की जांच व संशोधन संबंधी कार्य 28 अप्रेल तक चलेगा।
नि:शुल्क प्रवेश की दूसरे व अंतिम चरण तक की पूरी प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। सिरोही जिले में माध्यमिक स्तर की 100 एवं प्राथमिक तक की 268 निजी स्कूलें संचालित हैं।

25 फीसदी सीटों पर कैचमेंट क्षेत्र में होगा प्रवेश :

आरटीई एक्ट के तहत निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर पहली व उसके नीचे की कक्षाओं में नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है। प्रवेश के बदले राज्य सरकार स्कूलों को पुनर्भरण राशि जारी करती है। बच्चों का प्रवेश कैचमेंट क्षेत्र में ही हो सकता है। यानी बच्चा जिस ग्राम पंचायत या शहरी निकाय में निवास करता है, उसके बाहर उसका प्रवेश नहीं हो सकेगा।

इन बच्चों का हो सकता है प्रवेश

एक्ट के तहत बीपीएल, ढाई लाख से कम आय वाले, एचआइवी या कैंसर से प्रभावित, युद्ध विधवा के बच्चों के अलावा एससी, एसटी, अनाथ, निशक्त एचआइवी व कैंसर पीड़ित बच्चे निजी स्कूलों की पूर्व प्राथमिक कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश पा सकते हैं। एक बार प्रवेश होने के बाद वे एक्ट के तहत आठवीं तक व राज्य सरकार की योजना के तहत बाद में 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ सकेंगे। प्रवेश के लिए प्री प्राइमरी कक्षा के लिए बच्चे की आयु तीन से चार व पहली कक्षा के लिए छह से सात साल के बीच होनी चाहिए।

यूं करें आवेदन

अभिभावक प्राइवेट स्कूल के वेब पोर्टल पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान प्राइवेट स्कूल एप डाउनलोड कर भी आवेदन किया जा सकता है।

फैक्ट फाइल

अभिभावकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज अपलोड करना : 25 मार्च से 7 अप्रेल तक
ऑनलाइन लॉटरी से प्रवेश के लिए बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण: 9 अप्रेल

अभिभावकों की ओर से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना : 9 से 15 अप्रेल तक

विद्यालय की ओर से आवेदन पत्रों की जांच करना: 9 से 21 अप्रेल
शेष समस्त आवेदन ऑटो वेरिफाई करना : 22 अप्रेल

अभिभावक की ओर से दस्तावेजों में संशोधन करना : 9 से 24 अप्रेल तक

विद्यालय की ओर से आवेदन पत्रों की पुन: जांच करना : 9 से 28 अप्रेल तक
पोर्टल की ओर से उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर) अंतिम चरण: 6 से 31 अगस्त तक

निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावक ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज अपलोड 25 मार्च से 7 अप्रेल तक कर सकेंगे। आरटीई एक्ट के तहत निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है।
विपिन डाबी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, सिरोही

गैर सरकारी विद्यालयों को ठेंगा दिखाया

सत्र 2025-26 के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति एवं निर्देशों के अनुसार इस बार भी सरकार ने गैर सरकारी विद्यालयों को ठेंगा दिखा दिया। विज्ञप्ति में हर बार की तरह ना तो भौतिक सत्यापन की तिथि दी गई और ना पुनर्भरण राशि के भुगतान की जानकारी दी है। गैर सरकारी विद्यालय दो-तीन साल से भुगतान के लिए तरस रहे हैं। इस स्थिति में गैर सरकारी विद्यालयों पर आर्थिक बोझ बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में स्कूल शिक्षा परिवार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं मुय सचिव महोदय से वार्ता जारी है।
मुकेश सुथार, जिला प्रभारी, स्कूल शिक्षा परिवार, सिरोही

Hindi News / Sirohi / आरटीई: निजी स्कूलों में आज से शुरू होगी नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया, विभाग ने जारी किया टाइम फ्रेम

ट्रेंडिंग वीडियो