scriptHearth Attack: नाचते-नाचते शख्स की दिल दहला देने वाली मौत, पूरे गांव में छाया मातम | Soparam dies of heart attack during Ger dance in sirohi rajasthan | Patrika News
सिरोही

Hearth Attack: नाचते-नाचते शख्स की दिल दहला देने वाली मौत, पूरे गांव में छाया मातम

गेर नृत्य करते समय मनादर निवासी सोपाराम चौधरी (50) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

सिरोहीMar 23, 2025 / 05:05 pm

Santosh Trivedi

heart attack death news
कैलाशनगर। मनादर में शीतला सप्तमी पर गेर नृत्य करते एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शीतला सप्तमी पर मनादर गांव में गेर नृत्य का आयोजन किया गया था।

अस्पताल में चिकत्साकर्मी ने मृत घोषित किया

इस दौरान गेर नृत्य करते समय मनादर निवासी सोपाराम चौधरी (50) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने सोपाराम को एक तरफ किया और मनादर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। वहां मौजूद चिकत्साकर्मी ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि सोपाराम की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

हाल में सामने आए हार्ट अटैक के मामले

– राजस्थान के बीकानेर जिले के 24 वर्षीय सीआरपीएफ जवान पुखराज कड़ेला की बिहार में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

– धौलपुर के बाड़ी उपखंड के कुहावनी गांव में एक ही परिवार के दो सदस्यों को 12 घंटे के अंदर हार्ट अटैक मौत हो गई।
– राजसमंद जिले के एक गांव में होली के उत्सव के दौरान गेर नृत्य करते सरपंच विकास दवे की अचानक मौत हो गई।

– कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में फूल-माला की दुकान लगाने वाले एक युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई।
– कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में एक हलवाई की खाने बनाते समय अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आने मौत हो गई।

Hindi News / Sirohi / Hearth Attack: नाचते-नाचते शख्स की दिल दहला देने वाली मौत, पूरे गांव में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो