अस्पताल में चिकत्साकर्मी ने मृत घोषित किया
इस दौरान गेर नृत्य करते समय मनादर निवासी सोपाराम चौधरी (50) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने सोपाराम को एक तरफ किया और मनादर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। वहां मौजूद चिकत्साकर्मी ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि सोपाराम की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हाल में सामने आए हार्ट अटैक के मामले
– राजस्थान के बीकानेर जिले के 24 वर्षीय सीआरपीएफ जवान
पुखराज कड़ेला की बिहार में हार्ट अटैक से मौत हो गई। – धौलपुर के बाड़ी उपखंड के कुहावनी गांव में
एक ही परिवार के दो सदस्यों को 12 घंटे के अंदर हार्ट अटैक मौत हो गई।
– राजसमंद जिले के एक गांव में होली के उत्सव के दौरान गेर नृत्य करते सरपंच विकास दवे की अचानक मौत हो गई। – कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में फूल-माला की दुकान लगाने वाले एक युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई।