scriptजिले के किवरली, स्वरूपगंज व रेवदर में होंगे सीवरेज कार्य, 40 लाख मंजूर, टेंडर आमंत्रित | Patrika News
सिरोही

जिले के किवरली, स्वरूपगंज व रेवदर में होंगे सीवरेज कार्य, 40 लाख मंजूर, टेंडर आमंत्रित

सीवरेज कार्य से इन पंचायतों में गंदे पानी की निकासी व्यवस्था होगी बेहतर जिला परिषद की ओर से 40 लाख से अधिक राशि स्वीकृत आबूरोड @ पत्रिका. ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अच्छी खबर है। सिरोही जिले की दो ग्राम पंचायतों व एक पंचायत समिति मुख्यालय पर शीघ्र ही सीवरेज संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इसके […]

सिरोहीMar 24, 2025 / 03:26 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

@ किवरली गांव

@ किवरली गांव

सीवरेज कार्य से इन पंचायतों में गंदे पानी की निकासी व्यवस्था होगी बेहतर

जिला परिषद की ओर से 40 लाख से अधिक राशि स्वीकृत

आबूरोड @ पत्रिका. ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अच्छी खबर है। सिरोही जिले की दो ग्राम पंचायतों व एक पंचायत समिति मुख्यालय पर शीघ्र ही सीवरेज संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए जिला परिषद ने 40 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की है। साथ ही टेंडर प्रकिया भी शुरू कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीवरेज कार्य शुरू किए जाएंगे। इस सुविधा से इन पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीणों को गंदगी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

यहां होंगे सीवरेज कार्य

जिला परिषद ने आबूरोड ब्लॉक में ग्राम पंचायत किवरली, पिण्डवाड़ा ब्लॉक में स्वरूपगंज व रेवदर पंचायत समिति मुख्यालय पर सीवरेज कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत पंचायतों व पंचायत समिति स्तर से भेजे प्रस्तावों के अनुसार गंदे पानी की निकासी के लिए बडे नालों का निर्माण व सीवर पाइप लाइन बिछाने आदि कार्य किए जाएंगे।

ग्रामीणों को मिलेगी राहत

वर्तमान में किवरली, स्वरूपगंज व रेवदर की आबादी बढ़ गई है। स्वरूपगंज व रेवदर तो बड़े कस्बे हैं। ऐसे में गंदे पानी की निकासी के लिए मौजूदा नालियों की व्यवस्था कारगर साबित नहीं हो रही है। इसको देखते हुए पंचायतों ने बडे नालों के निर्माण व सीवरेज पाइप लाइन के प्रस्ताव जिला परिषद को भेजे थे। नाले व सीवरेज लाइन की सुविधा उपलब्ध होने पर गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। आए-दिन नालियों का पानी सड़कों पर फैलने से आवागमन में होने वाली परेशानी से बड़ी राहत मिलेगी।

इनका कहना हैं…

रेवदर, किवरली व स्वरूपगंज में सीवरेज कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की है। जिससे इन गांवों में सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। केंद्र व राज्य सरकार गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए वाहन भी लगाए हैं।
अर्जुनराम पुरोहित, जिला प्रमुख, जिला परिषद, सिरोही

किवरली में सीवरेज कार्यों के लिए जिला परिषद ने राशि स्वीकृत की है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होेने पर काम शुरू करवाए जाएंगे। जिससे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था पहले से मजबूत होगी। गांव स्वच्छ व सुंदर दिखे, इसके लिए पंचायत पूरा प्रयास करेगी। ग्रामीणों का सहयोग लेंगे।
नितिन शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत, किवरली

Hindi News / Sirohi / जिले के किवरली, स्वरूपगंज व रेवदर में होंगे सीवरेज कार्य, 40 लाख मंजूर, टेंडर आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो