scriptSirohi News: आईटी इंजीनियर भावेश ने बिना सोये लगातार 30 घंटे मंत्र जाप कर बनाया रिकॉर्ड | Patrika News
सिरोही

Sirohi News: आईटी इंजीनियर भावेश ने बिना सोये लगातार 30 घंटे मंत्र जाप कर बनाया रिकॉर्ड

गोलिया निवासी आईटी इंजीनियर भावेश देवासी ने 30 घंटे लगातार बिना सोये एक ही जगह पर बैठकर द्वारकाधीश भगवान के नाम का मंत्र जाप किया।

सिरोहीMar 27, 2025 / 03:53 pm

Santosh Trivedi

bhavesh
स्वरूपगंज। ग्राम पंचायत धनारी के राजस्व ग्राम गोलिया निवासी आईटी इंजीनियर भावेश देवासी ने 30 घंटे लगातार बिना सोये एक ही जगह पर बैठकर मौन व्रत, अन्न व्रत, जल व्रत के साथ द्वारकाधीश भगवान के नाम का मंत्र जाप किया है। इन्होंने अहमदाबाद से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर लोकसभा सांसद शबाबुभाई देसाई के द्वारकेश फार्म हाउस पर एक छोटा सा द्वारकाधीश का मंदिर हैं, जहां रविवार को सुबह 6:32 बजे से मंत्र जाप की शुरूआत करते हुए सोमवार के दिन दोपहर को 12:40 बजे पूरा किया।
वहीं 30 घंटों के अंतराल में लगातार मंत्र जाप पूर्ण करने के बीच सिर्फ एक बार दो मिनट का विश्राम किया। देवासी ने बताया की हमें जीवन में समय-समय पर ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए। जितना हम ईश्वर का ध्यान करेंगे, उतना ही जीवन में हर समस्या का सामना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक ध्यान का पाठ करने से हमारे जीवन का कल्याण होता है। ग्रामीणों ने बताया कि देवासी बचपन से ही ईश्वर भक्ति में अटूट आस्था रखते हैं। वो बहुत ही सरल स्वभाव व संघर्षशील व्यक्ति है। इससे पहले वे दो बार बाबा रामदेव महाराज की कठोर पैदल यात्रा, आबू पर्वत की परिक्रमा भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, इस योजना में JDA से मिलेगा प्लॉट; अगले माह से शुरू होंगे आवेदन

देवासी ने कहा कि ईश्वर की भक्ति से हमें अलग ही ऊर्जा मिलती है व आत्मविश्वास बढ़ता है। भावेश देवासी एक व्हाइट हैकर है और अहमदाबाद में साइबर सिक्योरिटी की एक कंपनी चलाते हैं।

Hindi News / Sirohi / Sirohi News: आईटी इंजीनियर भावेश ने बिना सोये लगातार 30 घंटे मंत्र जाप कर बनाया रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो