script‘कमरे में चलो वरना फेल कर दूंगा…’ छठी क्लास की छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत, गांव वालों ने बजाई बैंड | Teacher molested class 6th girl said come to bedroom otherwise i will fail you in exam | Patrika News
सीतापुर

‘कमरे में चलो वरना फेल कर दूंगा…’ छठी क्लास की छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत, गांव वालों ने बजाई बैंड

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक शिक्षक की काली करतूत सामने आई है। आरोप है कि टीचर ने छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

सीतापुरSep 25, 2024 / 03:10 pm

Swati Tiwari

छठी क्लास की छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने छठी क्लास की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। टीचर बच्ची को बहला-फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने बच्ची को मारा-पीटा और कमरे में बंद कर दिया। इसकी भनक जब लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने टीचर की पिटाई कर डाली।

छठी क्लास की छात्रा के साथ की अश्लील हरकत

छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा हर रोज की तरह अपने स्कूल जा रही थी। इसी बीच स्कूल के टीचर संजय गुप्ता ने उसे रोक लिया। पहले वह बहाने से बच्ची को अपने घर ले गया। फिर उसने बच्ची से कहा कि मेरे रूम में चलो वरना फेल कर दूंगा। टीचर के मुंह से ऐसी बातें सुनकर बच्ची घबरा गई और वहां से जाने लगी। टीचर ने बेडरूम में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की। बाद में टीचर ने बच्ची को मारा-पीटा और कमरे में बंद कर स्कूल चला गया। 
यह भी पढ़ें

सगा बेटा बना हैवान, 60 साल की मां के साथ की दरिंदगी, कहता- मेरे साथ पत्नी की तरह रहो

 गांव वालों ने मिलकर बजाई बैंड

स्कूल से काफी देर तक घर ना आने पर बच्ची के परिजन परेशान हो गए। लोगों से पूछने पर पता चला कि लोगों ने उसे संजय गुप्ता के घर की तरफ जाते देखा था। परिजनों जब शिक्षक के घर पहुंचे तो उसके घर पर ताला लगा था, लेकिन अंदर से बच्ची की चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हुए। पिता को देख लड़की उनके गले लग गई। उसने टीचर की करतूत पापा को बताई। बाद में सबने मिलकर शिक्षक की खूब धुनाई की। 
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल आरोपी टीचर का इलाज चल रहा है। लड़की के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। 

Hindi News / Sitapur / ‘कमरे में चलो वरना फेल कर दूंगा…’ छठी क्लास की छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत, गांव वालों ने बजाई बैंड

ट्रेंडिंग वीडियो