राजस्थान के श्रीगंगानगर में ग्राम पंचायत संगतपुरा के वाटर वर्क्स की मेन सप्लाई पाइप में पांच फीट लंबा मरा हुआ सांप निकला तो लोग भयभीत हो गए। दरअसल यह वाटर वर्क्स जनता जल योजना के अंतर्गत है और स्थायी कर्मचारी नहीं होने की वजह से गांव वाले ही अपने स्तर पर इसकी देखभाल करते हैं।
उन्होंने पानी सप्लाई के लिए एक युवक की ड्यूटी लगा रखी है। दस दिन से लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं पहुंच पा रही थी। इसलिए ग्रामीण इकट्ठे हुए। उन्होंने समझा कि कचरा जमा होने से पाइप बंद हो गई है। जब 10 फुट जमीन में दबी पाइप को उखाड़ने का काम शुरू किया गया तो पाइप में मरा हुआ सांप मिला। इसकी लंबाई करीब पांच फीट थी। लोगों ने इस सांप को बाहर निकाल कर पानी सप्लाई फिर बहाल करवाई।
यह वीडियो भी देखें
घरों व खेतों में अवैध जल कनेक्शन पर कार्रवाई शुरू
वहीं दूसरी तरफ जिला कलक्टर कानाराम के श्योराणी में रात्रि चौपाल के दौरान अवैध पेयजल कनेक्शन हटाने के दिए गए निर्देशों की पालना में गांव पांडूसर, रानीसर, जोजासर, जोखासर व खंड कर्मशाना में आपणी योजना के अधिशासी अभियंता साहिल के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता प्रदीप व उनकी टीम ने 15 अवैध कनेक्शन काटे।
पानी चोरी करने वालों को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी और उनके विरुद्ध नोटिस भी जारी किए गए। अवैध कनेक्शनों के चलते ग्रामीण उपभोक्ताओं तक पेयजल सप्लाई सही नहीं होने की शिकायतों पर विभाग के अधिकारियों ने घरों व खेतों में बनी डिग्गियों पर किए गए अवैध कनेक्शनों की जांच कर उनको काटा।