श्रीगंगानगर पुलिस ने बताया कि वह कल ही अपने छोटे पुत्र राकेश के पास आया था। राकेश रामदेवरा गया था जहां से वह कल रात शराब पीकर लौटा तो लेखराम ने उसे टोका। दोनों में कहासुनी हो गयी। इससे नाराज राकेश ने आंगन में सो रहे लेखराम जाट के चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्या के बाद आरोपी को कर दिया था कमरे में बंद
जानकारी के अनुसार पिता की हत्या के बाद आरोपी पुत्र को उसकी मां व पत्नी ने एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने कमरे से बाहर निकालकर राउंडअप किया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लेखराम ने करीब तीन चार महीने पहले केसीसी ली थी, जिसमें आरोपी पुत्र का खाता साथ में था। इसलिए वह जरूरत होती तब बैंक से रुपए निकालकर शराब आदि का नशा कर लेता। इसके अलावा इसकी मां का भी एटीएम इसके पास रहता है।