scriptRajasthan News: पत्नी की मौत के पांच दिन बाद पति ने की आत्महत्या, एक माह पहले हुई थी शादी | Husband committed suicide five days after his wife's death in sri ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan News: पत्नी की मौत के पांच दिन बाद पति ने की आत्महत्या, एक माह पहले हुई थी शादी

युवक ने कीटनाशी पीकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि पांच दिन पहले उसकी पत्नी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या की थी।

श्री गंगानगरApr 20, 2025 / 07:33 pm

Kamlesh Sharma

sri ganganagar News
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)। गांव जोरावरसिंहपुर निवासी एक 24 वर्षीय युवक ने शनिवार को कीटनाशी पीकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि पांच दिन पहले उसकी पत्नी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। प्रकरण में पुलिस ने शाम को मर्ग दर्ज की। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में छिंद्रपाल सिंह (28) पुत्र बलदेव सिंह जाति मेहरा सिख निवासी 53 एफ जोरावर सिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका छोटा भाई साहब सिंह (24) अपनी पत्नी की मौत के सदमे में था। इसके चलते उसने शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे गांव 47 एफ के निकट एफएफ नहर की पटरी के पास कीटनाशी गटक लिया। मामले की जानकारी मिलने पर उसे यहां के एक निजी अस्पताल में लाया गया। उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। सीआइ रामप्रताप वर्मा ने बताया कि मर्ग दर्ज होने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें

‘आत्महत्या तो आज ही कर लेता…लेकिन एक बार जीभर पत्नी, बच्चे व मां-बाप को देखना था’

एक माह पहले हुई थी शादी

उधर, पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार मृतक साहब सिंह यहां एक दर्जी की दुकान में काम करता था। वहीं, उसका भाई छिंद्रपाल सिंह जैतसर एरिया में ईंट भट्ठे पर कार्यरत है। बताया गया कि दोनों भाईयों की शादी करीब एक माह पहले 12 मार्च को कंवरपुरा एरिया में एक ही घर में हुई थी। पुलिस ने बताया कि पांच दिन पहले साहब सिंह की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan News: पत्नी की मौत के पांच दिन बाद पति ने की आत्महत्या, एक माह पहले हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो