दो बार दे चुके हैं संविदा कर्मी ज्ञापन
महात्मा गांधी नरेगा संविदा कर्मचारी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश माहर, कोषाध्यक्ष मुकेश करीर, शीशपाल, शंकरलाल, अरुड़ सिंह, सोहन सिंह, द्रौपती, नवीन, मांगीलाल, कविता, लक्ष्मीनारायण, गुुरुदयाल सिंह, मदाकिनी सारस्वत आदि ने बताया कि मनरेगा संविदा कर्मियों को मानदेय नहीं मिल रहा। इस वजह से उनके सामने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें आ रही है। मानेदय भुगतान की मांग को लेकर 10 फरवरी व 3 मार्च को पंचायत समिति के विकास अधिकारी मेजर अली के माध्यम से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक मानेदय का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उधारी में मनाया दीपावली पर्व
संविदा मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि नवम्बर माह में दीपावली पर्व था। दीपावली पर्व पर मानदेय नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई। दीपावली पर्व उधारी रूपए लेकर मनाया गया। राज्य व केन्द्र सरकार को संविदा कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए कि बिना मानदेय उनका परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। उनका कहना है कि जब अन्य योजनाओं के लिए फंड आ सकता है तो संविदा कर्मचारियों के लिए मानदेय क्यों नही आ सकता। मानदेय के बिना परिवार का खर्चा चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। यह भी पढ़े…
विधानसभा में उठाया चकबंदी, किलाबंदी और मुरब्बाबंदी कार्य अटकने का मामला इनका है बकाया मानदेय भुगतान
श्रीगंगानगर जिले के श्रीगंगानगर में 2, पदमपुर में 3, रायसिंहनगर में 6, करणपुर में 4, विजयनगर में 2, अनूपगढ़ में 3, घड़साना में 2, सादुलशहर में 3 व सूरतगढ़ में 2 कनिष्ठ तकनीकी सहायक संविदा कर्मी कार्यरत है। इनका दो माह से मानदेय नहीं मिल रहा। इसी तरह श्रीगंंगानगर में 5 लेखा सहायक, 2 डाटा एंट्री सहायक, 2 ग्राम रोजगार सहायक व 1 सहायक, पदमपुर में 1 लेखा सहायक, 3 डाटा एंट्री सहायक,1 ग्राम रोजगार सहायक व 1 सहायक, रायसिंहनगर में 2 लेखा सहायक, 5 डाटा एंट्री सहायक, 2 ग्राम रोजगार सहायक, करणपुर में 2 लेखा सहायक, 5 डाटा एंट्री सहायक, 3 ग्राम रोजगार सहायक व 1 सहायक, श्रीविजयनगर में 1 डाटा एंट्री सहायक, अनूपगढ़ में 5 डाटा एंट्री सहायक, 2 ग्राम रोजगार सहायक ,घड़साना में 4 डाटा एंट्री सहायक, 1 सहायक , सादुलशहर में 2 लेखा सहायक, 2 डाटा एंट्री सहायक, 4 ग्राम रोजगार सहायक, 1 सहायक, सूरतगढ़ में 1 लेखा सहायक, 7 डाटा एंट्री सहायक, 2 ग्राम रोजगार सहायक,1 सहायक कार्यरत है। इनको चार माह से मानदेय नहीं मिला।
यह भी पढ़े…
भारत को बड़ा झटका! अमेरिका ने भारत पर लगाए टैरिफ शीघ्र ही भुगतान होगा
पंचायत समिति के विकास अधिकारी मेजर अली ने बताया कि नरेगा संविदा कर्मियों का भुगतान के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इस बार मानेदय के लिए नया पोर्टल शुरू किया गया है। इसमें दिक्कत आ रही है। शीघ्र ही सभी नरेगा संविदा कर्मियों को मानदेय दिया जाएगा।