सोशल मीडिया पर अलगाववादी स्टेटस लगाते ही घर पहुंच गई पुलिस, तीन युवकों को पकड़कर जब्त कर लिए मोबाइल
Arrested For Separatist Social Media Post: पुलिस ने पाकिस्तान के झंडा और सेना को प्रतीकात्मक रूप में ऐसे वीडियो लगाकर दूसरे लोगों को भेजने के आरोप में घमूड़वाली निवासी प्रदीप सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
Social Media On India-Pakistan Attack: सोशल मीडिया पर अलगाववादी पोस्ट व स्टेटस लगाने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर देश की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को खतरे में डालने और अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि अलगाववादी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में सादुलशहर पुलिस ने चक किलांवाली निवासी बूटा सिंह को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया है। घमूड़वाली पुलिस ने पाकिस्तान के झंडा और सेना को प्रतीकात्मक रूप में ऐसे वीडियो लगाकर दूसरे लोगों को भेजने के आरोप में घमूड़वाली निवासी प्रदीप सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए हैं।
सेना के ऑपरेशन की जानकारी साझा नहीं करें मीडिया यूजर्स
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालात को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनल व डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव कवरेज के लिए सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाती है कि लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट साझा न करें।
संवेदनशील व ऑपरेशनल जानकारी साझा करने से बुरा असर पड़ेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा, केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जो भी जानकारी साझा करेंगे, सिर्फ उन्हीं को दिखाने की इजाजत होगी। सभी से अपील है कि लाइव कवरेज में संवेदनशील जानकारी बिल्कुल न शेयर करें।