एमएसपी पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू ,अप्रेल के पहले सप्ताह में शुरू होगी आवक
-एफसीआई ने श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद का लक्ष्य 11.10 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 15.40 लाख मीट्रिक टन किया


- श्रीगंगानगर.भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने श्रीगंगानगर मंडल में 10 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि क्षेत्र में गेहूं की फसल अभी तक पककर तैयार नहीं हुई है। अप्रेल के प्रथम सप्ताह से गेहूं की आवक शुरू होने की संभावना है। अप्रेल के दूसरे सप्ताह तक मंडियों में गेहूं की बंपर आवक शुरू हो जाएगी। श्रीगंगानगर खंड में इस बार गेहूं की फसल अच्छी है। इसकी गुणवत्ता भी अपेक्षाकृत अच्छी रहने का अनुमान है। श्रीगंगानगर में 6.60 लाख व हनुमानगढ़ में 8.80 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
सूरतगढ़ में अब एफसीआई करेगी खरीद
- इस वर्ष श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद का प्रारंभिक लक्ष्य 11.10 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया था, लेकिन एफसीआई ने अब इसे बढ़ाकर 15.40 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। सूरतगढ़ पहले तिलम संघ के पास खरीद केंद्र था। अब इसे बदलकर एफसीआई को सौंप दिया गया है। किसान यहां गेहूं खरीद की एजेंसी बदलने की मांग कर रहे थे।
20 हजार 500 किसानों ने करवाया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- एफसीआई ने किसानों से गेहूं की खरीद करने के लिए एक जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है। जिसके तहत श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में दस मार्च तक 20,500 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है,जिसमें 150 रुपए बोनस मिलाकर कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।
खरीद के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी
- गेहूं की एमएसपी पर खरीद के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है लेकिन मंडियों में गेहूं की आवकअप्रेल के पहले सप्ताह में शुरू होने का अनुमान है। हालांकि गेहूं की खरीद की प्रक्रिया दस मार्च से शुरू कर दी गई है। इस बार श्रीगंगानगर मंडल का गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन कर दिया गया है।
- चौधरी अभिरीत,क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक,एफसीआई,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / एमएसपी पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू ,अप्रेल के पहले सप्ताह में शुरू होगी आवक