फिर आश्वासन पर माने कर्मचारी
कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए अतिरिक्त जाप्ते के साथ धरनास्थल पर पहुंचे थर्मल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मान व मुख्य अभियंता टीआर सोनी, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट प्रदीप मोर ने आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की। पुलिस व अधिकारियों ने समाजसेवी विकास शेखावत, पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के बलवीर चौधरी, भारतीय मजदूर संघ के सतीश चमोला, प्रेम छिम्पा, इंटक के कंवरजीत ङ्क्षसह, महावीर संचौरिया, बलिराम मेघवाल से हुई वार्ता में बताया कि विगत दस दिनों से एनडीपीएस के बड़े मामलों में व्यस्तता के कारण उक्त अनुसंधान धीमा रहा। लेकिन पुलिस लगातार प्रयास कर रही है तथा आगामी 25 मार्च तक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की पूरी संभावना है। आश्वासन के बाद सुबह 10.15 बजे कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
पुलिस कर्मी से खाली करवाएं क्वार्टर
कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे एक हैड कॉन्स्टेबल से आवास खाली करवाने की भी मांग रखी। कर्मचारियों का कहना था कि एक वर्ष से अधिक समय से स्थानांतरित हैड कॉन्स्टेबल थर्मल कॉलोनी के आवास में अवैध रूप से रह रहा है। जबकि उक्त आवास थर्मल चौकी इंचार्ज के नाम पर आवंटित किया गया था। इस संबंध में राजियासर सीआई सतीश यादव से अधिकारियों की दूरभाष पर हुई वार्ता में सीआई ने आगामी दस दिनों में आवास खाली करवाने का आश्वासन दिया।