CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत कोंटा विकासखंड में 23 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
CG Panchayat Election 2025: 128 मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुता इंतजाम
कोंटा विकासखंड में कुल 128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 51 संवेदनशील और 77 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इन केंद्रों पर मतदान दलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर ने मतदान सामग्री का मिलान कर मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया।
CG Panchayat Election 2025: कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को भेजा गया है। हम मतदान से दो दिन पहले टीमें रवाना करना शुरू कर देते हैं, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।
सुकमा जिले के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से तैयार हैं। पिछली लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में भी उन्होंने बेहतर कार्य किया था। मतदान केंद्रों में पर्याप्त संया में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।
Hindi News / Sukma / CG Panchayat Election 2025: कोंटा विकासखंड में 23 फरवरी को होगा मतदान, 128 केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम