
एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया हवलदार, उंगलियां डालते ही बदला पानी का रंग

मोइन खान भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में पकड़ाए फर्जी कॉल सेंटर में भी आरोपी है। मोइन खान फर्जी कॉल सेंटर मामले के मुख्य आरोपी अफजल का साला है। पुलिस के मुताबिक अफजल फर्जीवाड़े का पैसा मोइन को देता था जो उसे अपने धंधे में इंवेस्ट करता था। इधर मोइन खान पर भारी भरकम जुर्माना लगने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने मोइन खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।