scriptफिल्टर प्लांट में जमा था दो फीट कीचड़, सफाई के बाद तीसरे दिन छोड़ा टंकियों में पानी | Patrika News
टीकमगढ़

फिल्टर प्लांट में जमा था दो फीट कीचड़, सफाई के बाद तीसरे दिन छोड़ा टंकियों में पानी

कीचड़ में तब्दील बड़ा टैंक

टीकमगढ़Mar 10, 2025 / 11:34 am

akhilesh lodhi

कीचड़ में तब्दील बड़ा टैंक

कीचड़ में तब्दील बड़ा टैंक

शहर की एक तिहाई हिस्सें में सप्लाई किया गया पेयजल

टीकमगढ़. नगरपालिका के सौ से अधिक कर्मचारियों ने बरीघाट फिल्टर प्लांट की सफाई कर दी है। जिसमें दो फीट से अधिक ऊपर कीचड़ जमा था। चेंबर की ऊंचाई अधिक होने से उन्हें टैंकों में जमा कीचड़ को निक ालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार की देर शाम तक आठ टैंकों को साफ कर दिया गया है और शुक्रवार को पानी की टंकियों को भरा गया है। शहर की एक तिहाई कनेक्शनधारियों के लिए पानी छोड़ा गया है।

पांच मार्च को टीकमगढ़ नगर की पेयजल सप्लाई बंद कर दी थी। छह और सात मार्च को बरीघाट प्लांट के आठ टैंकों की सफाई सौ से अधिक कर्मचारियों द्वारा की गई। जहां पर अधिक मात्रा में कीचड़ मिला। इस कीचड़ को बाहर निकालने में सबसे अधिक कर्मचारियों को परिश्रम करना पड़ा। देर रात तक सभी टैंकों को सूखाकर प्रेंट किया गया। रात्रि में पूरे टैंकों को भरकर शहर की आठ टंकियों को भरा गया। तीन दिनों में शहर के प्रत्येक घर में पानी पहुंच जाएगा।
५५ लाख लीटर सप्लाई किया जा रहा एक दिन छोड़ पानी
शहर की एक लाख से अधिक आबादी की प्यास बुझाने के लिए एक दिन में ५५ लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। इसके लिए बरीघाट प्लांट पर १२.६५ एमएलडी प्लांट और ३.३५ एमएलडी प्लांट के दो फिल्टर प्लांट बनाए गए है। जहां से शहर की आठों ठंकियों को भरा जाता है।
एक तिहाई क्षेत्र में सप्लाई हुआ पानी
तीन दिनों से बंद पड़ी पेयजल सप्लाई शुक्रवार को चालू कर दिया है। बानपुर, पुरानी टेहरी, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट, बड़ी टंकी, ढोंगा रोड के साथ सभी टंकियों से एक तिहाई एरिया में पानी छोड़ा गया है। इसके रूटीन के लिए तीन दिन लगेंगे। अब सभी को स्वच्छ और साफ पानी नलों के माध्यम से दिया जाएगा।
इनका कहना
पांच मार्च को शहर की पेयजल सप्लाई बंद कर दी गई थी। फिल्टर प्लांटों की सफाई बड़ी मशक्कत के बाद हो पाई है। शुक्रवार को शहर की एक तिहाई एरिया में पानी सप्लाई किया गया है। तीन दिनों में हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / फिल्टर प्लांट में जमा था दो फीट कीचड़, सफाई के बाद तीसरे दिन छोड़ा टंकियों में पानी

ट्रेंडिंग वीडियो