scriptकन्फर्म, KGF डायरेक्टर प्रशांत के साथ मूवी बना रहे हैं जूनियर एनटीआर, इस दिन से NTR Neel की शूटिंग होगी शुरू | junior-ntr-ntrneel-movie-shooting-start-april-22 | Patrika News
टॉलीवुड

कन्फर्म, KGF डायरेक्टर प्रशांत के साथ मूवी बना रहे हैं जूनियर एनटीआर, इस दिन से NTR Neel की शूटिंग होगी शुरू

NTR Neel Movie: जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म “एनटीआर नील” को लेकर नया अपडेट आया है। ये फिल्म बन रही है और इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी ये भी पता चला है।

मुंबईApr 09, 2025 / 06:28 pm

Jaiprakash Gupta

NTRNeel

एनटीआर नील फिल्म अपडेट

NTR Neel Movie Update: मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म “एनटीआर नील” को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं, जो पहले ही अपनी फिल्मों जैसे ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ से शानदार काम कर चुके हैं।
इसकी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है और पता चला है कि ये मूवी कब से फ्लोर पर आएगी। 

यह भी पढ़ें

तलाकशुदा युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash ने किया पोस्ट, लिखा- अपने लोगों के साथ…

“एनटीआर नील” फिल्म की शूटिंग 22 अप्रैल से शुरू होगी और ये फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही है। फिल्म एनटीआर नील एक भव्य सिनेमैटिक स्पेक्टेकल बनने जा रही है, जिसमें भारतीय सिनेमा की तीन बड़ी ताकतें एक साथ आ रही हैं। 

क्या खास है इस फिल्म में?

पहली बार माइथ्री मूवी मेकर्स, प्रशांत नील, और जूनियर एनटीआर एक धमाकेदार फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर ने 22 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। सोशल मीडिया पर इस महत्वपूर्ण अपडेट को शेयर किया। 
यह भी पढ़ें

“विजय चाहिए?” सवाल सुनते ही भड़कीं तमन्ना भाटिया, जर्नलिस्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब

मेकर्स ने इसे लेकर एक पोस्ट की और कैप्शन में लिखा-“एनटीआरनील अपने सबसे धमाकेदार पड़ाव में दाखिल हो रहा है। मैन ऑफ मासेस @तारक9999 रखेंगे 22 अप्रैल से तबाही की जमीन पर कदम।”

इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त बज है और अब ये देखना होगा कि फिल्म सिनेमाई इतिहास में अपनी छाप कैसे छोड़ती है।

एनटीआर नील: एक बिग बजट प्रोजेक्ट

एनटीआर नील को एक बड़ी और महंगी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है, जिसे कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रविशंकर यालमंचीली और हरि कृष्ण कोसा राजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इन सभी के प्रयासों से फिल्म एक बेमिसाल अनुभव बनने वाली है, जो भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दे सकती है।
फिल्म एनटीआर नील के बारे में जानकर जूनियर एनटीआर के फैंस का उत्साह दोगुना हो गया होगा। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / कन्फर्म, KGF डायरेक्टर प्रशांत के साथ मूवी बना रहे हैं जूनियर एनटीआर, इस दिन से NTR Neel की शूटिंग होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो