Unni Mukundan- Ex.Manager Case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मार्को’ फेम साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अपने एक्स मैनेजर के साथ मारपीट की है। एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर है क्या?
रिपोर्ट के अनुसार साउथ अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने अपने एक्स मैनेजर विपिन कुमार के साथ पहले गाली-गलौज और उसके बाद मारपीट की। Unni-Mukundan Photo न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक्टर ने एक्स मैनेजर विपिन कुमार सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने किसी दूसरे एक्टर की सोशल मीडिया पर तारीफ कर दी थी। ऐसे में एक्टर के खिलाफ कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक्स मैनेजर विपिन कुमार अस्पताल में एडमिट
ताजा जानकारी के मुताबिक लड़ाई में विपिन कुमार को चोट आई है। वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्नी मुकुंदन और विपिन कुमार के बीच पहले से ही मनमुटाव चल रहा था। दोनों में कई बार कहा-सुनी हो चुकी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन अब तक ‘मार्को’ अभिनेता द्वारा कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत बनी पहेली, अब खुलेगा कच्चा चिट्ठा उन्नी मुकुंदन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मार्को’ में दमदार प्रदर्शन कर खूब सराहना हासिल की थी। इस फिल्म को अब तक की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना गया है। इसके अलावा, उन्हें हाल ही में ‘गेट सेट बेबी’ में देखा गया था। आने वाले समय में उन्नी मुकुंदन ‘मिंडियम परंजुम’ में नजर आएंगे, जिससे उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं।