scriptAccident: महाकुंभ से लौट रहे सरकारी शिक्षक की मौत, लघुशंका करते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, अंगूठी से हुई शिनाख्त | Government Teacher Mohanlal Died After Returning From Maha Kumbh Speeding Vehicle Hits While Urinating | Patrika News
टोंक

Accident: महाकुंभ से लौट रहे सरकारी शिक्षक की मौत, लघुशंका करते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, अंगूठी से हुई शिनाख्त

Tonk News: रात में लघुशंका के लिए गए शिक्षक को हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।इस दौरान शिक्षक मोहन लाल की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

टोंकFeb 25, 2025 / 12:15 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ स्नान से घर लौटते समय एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शव की शिनाख्त किरावल गांव निवासी मोहन लाल शर्मा के रूप में हुई। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार कुंभ स्नान के बाद घर लौटने के दौरान थकान होने पर कुंभ यात्री डेरापुर थाना क्षेत्र के धनवापुर स्थित एक ढाबा पर आराम करने के लिए रुके थे। रात में लघुशंका के लिए गए शिक्षक को हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।इस दौरान शिक्षक मोहन लाल की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें

करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफेर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम

ढाबे पर रुके थे श्रद्धालु

शुक्रवार को मोहन लाल अपनी पत्नी ज्योति, ससुर रामकिशन शर्मा, रिश्तेदार महेन्द्र शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला, गोवर्धन शर्मा और चालक शिवराज दरोगा के साथ कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे।
शनिवार को संगम में स्नान करके वापस लौटने के दौरान अधिक थकान होने पर वह लोग रात 11 बजे के करीब कानपुर-इटावा हाईवे पर थनवापुर स्थित पंजाबी डाबा पर रुक कर आराम करने लगे। सुबह 3 बजे के करीब जागे साथियों को मोहनलाल गायब मिले तो उन्होंने तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें

Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

घाटी विद्यालय में कार्यरत थे मोहनलाल

ग्रामीणों ने बताया कि मोहन लाल घाटी गांव के सरकारी विद्यालय में शिक्षक है। शिक्षक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। दिन भर घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।
पुलिस ने बताया कि अनहोनी पर परिजन रोने लगे। परिजन ने लघु शंका के लिए जाने के दौरान हादसा होने की बात कही है। ढाबा से कुछ ही दूरी पर हाईवे पर उन्हें एक क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। रामकिशन शर्मा ने अंगूठी से शव की शिनाख्त दामाद मोहनलाल के रूप में की।

Hindi News / Tonk / Accident: महाकुंभ से लौट रहे सरकारी शिक्षक की मौत, लघुशंका करते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, अंगूठी से हुई शिनाख्त

ट्रेंडिंग वीडियो