scriptFree Electricity: क्या 150 यूनिट फ्री बिजली केवल सोलर पैनल लगाने वालों को ही मिलेगी? राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब | Rajasthan Energy Minister Heeralal Nagar comment on 150 units free electricity scheme | Patrika News
टोंक

Free Electricity: क्या 150 यूनिट फ्री बिजली केवल सोलर पैनल लगाने वालों को ही मिलेगी? राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

Free Electricity: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि निर्धन को भी सोलर से बिजली मिले। इसके लिए सामुदायिक स्तर पर सोलर पैनल लगाकर सबको बिजली देने की योजना है।

टोंकFeb 23, 2025 / 09:19 pm

Santosh Trivedi

heera lal nagar on free electricity
टोंक। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 150 यूनिट बिजली फ्री देने की बजट घोषणा पर कहा है कि इसे किस तरह से लागू किया जा सकता है, इस पर हम अभी विचार विमर्श करेंगे। नागर ने मीडिया की ओर से 150 यूनिट फ्री बिजली देने का लाभ सिर्फ सोलर पैनल लगाने वालों को ही दिए जाने के सवाल के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि निर्धन को भी सोलर से बिजली मिले। इसके लिए सामुदायिक स्तर पर सोलर पैनल लगाकर सबको बिजली देने की योजना है। ताकि कोई बिजली से वंचित नहीं रहे। मंत्री किरोड़ीलाल मीना के फिर से दिए गए फोन टेप करने के बयान के सवाल पर मंत्री हीरालाल ने कहा कि इस मामले में हम जवाब पहले ही दे चुके हैं।

इंदिरा गांधी पर कोई गलत बात नहीं की

कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान के विरोध में विधानसभा के घेराव किए जाने वाले सवाल पर मंत्री हीरालाल ने कहा कि सदन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए कोई गलत बयान नहीं दिया गया। कांग्रेस जबरन मुद्दा बना रही है।

टोंक में रेल पर करेंगे बात

टोंक में रेल को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस पर बात की जाएगी। इसकी प्लानिंग और प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, दौसा जिले का है मामला

यह रहे मौजूद

बैठक में देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह चौहान, पूर्व सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, गणेश माहुर, राजेन्द्र पराणा, प्रभु बाडोलिया, नीलिमा सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे।

बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में टोंक जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं के कामों में गति ले जाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि इनके बेहतर क्रियान्वयन, समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर शीघ्र धरातल पर लाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को इनका फायदा मिल सके।
यह भी पढ़ें

मेरा फोन अब भी टेप हो रहा है, किरोड़ी लाल ने फिर बढ़ाया सियासी पारा; बोले- ‘CID मेरे पीछे लगी है’

उन्होंने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं के अंतर्गत जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां, निविदा, कार्यदेश, कार्य के प्रारंभ व प्रगति की अपडेट स्थिति जानकारी ली। प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने कहा कि बजट घोषणाओं से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी सरकार की मंशानुरूप कार्यों की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं, वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं। ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्य की समीक्षा करें।

Hindi News / Tonk / Free Electricity: क्या 150 यूनिट फ्री बिजली केवल सोलर पैनल लगाने वालों को ही मिलेगी? राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो