scriptअस्पताल में भर्ती Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, हाथ में बैंडेज देख फैंस हुए दुखी | Hina Khan Hospital Video shared of fans from hospitals fans started worrying after seeing drip on actress hand | Patrika News
TV न्यूज

अस्पताल में भर्ती Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, हाथ में बैंडेज देख फैंस हुए दुखी

Hina Khan Hospital Video: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन फैंस तब परेशान हो गए जब वीडियो में उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई नजर आई।

मुंबईFeb 19, 2025 / 11:25 am

Nisha Bharti

Hina Khan

Hina Khan

Hina Khan Hospital Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ रही है। वह अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स लगातार फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वह फिर से अस्पताल में भर्ती हुई है। इस बार उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस कैंसर से जंग के बीच लोगों को मैसेज देते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसे देखकर उनके चाहने वाले इमोशनल हो गए हैं।

अस्पताल से शेयर किया इमोशनल वीडियो

हिना ने अस्पताल से एक नया मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हॉस्पिटल गाउन और टोपी पहने नजर आ रही हैं। उनके हाथ पर बैंडेज लगी हुई है, जिसमें ये साफ दिख रहा हैं कि हिना खान को ड्रिप दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan पहुंची अस्पताल? लेटेस्ट स्टोरी देख सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

हिना खान इस वीडियो में कहीं कि ‘हमारा दिन खुद अच्छा नहीं होता, उसे हमें ही बेहतर बनाना पड़ता है। अब जाओ और उसे ग्रेट डे बनाओ।’ उनकी यह बात सुनकर फैंस और सेलेब्स इमोशनल हो गए। इस वीडियो में भी उनकी पॉजिटिविटी झलक रही है। जो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन रही है।
यह भी पढ़ें: Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट से मचा तहलका, Cryptic पोस्ट आया सामने

फैंस कर रहे हैं हिना खान को सपोर्ट

Hina Khan Hospital Video
Hina Khan Hospital Video
पिछले दो दिनों से हिना अस्पताल में भर्ती हैं और जब उनकी इस हेल्थ अपडेट की खबर फैली तो फैंस घबरा गए। हिना के इस वीडियो पर उनके चाहने वालों ने ढेर कमेंट किया हैं। एक फैंस ने कमेंट कर कह रहे हैं, आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, जल्दी ठीक हो जाइए!” तो किसी ने कहा- आपके लिए दुआ कर रहे हैं, हमेशा मुस्कुराती रहिए।” वहीं किसी एक और यूजर ने कहा कि- अल्लाह ठीक करें।

Hindi News / Entertainment / TV News / अस्पताल में भर्ती Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, हाथ में बैंडेज देख फैंस हुए दुखी

ट्रेंडिंग वीडियो