scriptहिना खान ने पोस्ट में जोड़े हाथ, कैंसर के बीच फैंस से कहा- सिर्फ प्रार्थना… | Hina Khan scared early morning new post said prayers only prayers amid breast cancer | Patrika News
TV न्यूज

हिना खान ने पोस्ट में जोड़े हाथ, कैंसर के बीच फैंस से कहा- सिर्फ प्रार्थना…

Hina Khan Instagram: हिना खान के लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है। कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस ने लोगों से प्रार्थना करने को कहा है।

मुंबईMay 09, 2025 / 11:30 am

Priyanka Dagar

Hina Khan Instagram

हिना खान ने खुद के लिए मांगी दुआ

Hina Khan Breast Cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान पिछले काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। अक्सर वह अपनी सेहत की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। हिना खान ने सुबह- सुबह एक पोस्ट शेयर कर खुद के लिए दुआ मांगने के लिए अपने फैंस को रिक्वेस्ट किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उनके फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को लेकर काफी परेशान हो गए हैं। अब यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि हिना खान की शायद तबीयत ठीक नहीं है जिस वजह से उन्होंने से पोस्ट किया है।

हिना खान ने लोगों से मांगी खुद के लिए दुआ (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हर फीलिंग्स शेयर करती रहती है। खुशी हो या कैंसर के बारे में जानकारी और फोटो शेयर करना हो, हिना हर चीज की अपडेट पोस्ट के जरिए देती रहती हैं। अब हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “प्रार्थना और बस प्रार्थना।” सात ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला साइन भी बनाया। अब इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हिना खान ठीक नहीं है और यही वजह है कि सुबह-सुबह उन्होंने हाथ जोड़कर दुआ मांगने को कहा है। हिना खान के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी भावुक भी हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भारत-PAK की टेंशन के बीच OTT पर सख्त हुई सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

Hina Khan Instagram

हिना खान की पहले भी बिगड़ी थी तबीयत (Hina Khan Instagram)

हिना खान पिछले काफी समय से बेहद खुश नजर आ रही थीं। वह लगातार अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और अपने परिवार के साथ समय बिताती दिखाई दे रही थीं। अब अचानक सुबह उनका ऐसा पोस्ट देख हर कोई डर गया। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के कारण पहले भी हिना खान को काफी दर्द सहना पड़ा है। कीमोथेरेपी के बाद उनके सिर से लेकर आईब्रो तक के बाल छड़ गए थे। अब उनके फैंस एक बार फिर हिना के पोस्ट पर उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / हिना खान ने पोस्ट में जोड़े हाथ, कैंसर के बीच फैंस से कहा- सिर्फ प्रार्थना…

ट्रेंडिंग वीडियो