‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 का ऐलान, इस बार शो में कपिल शर्मा नए ट्विस्ट के साथ मचाएंगे धमाल
The Great Indian Kapil Show 3: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। शो में इस बार कुछ नया होने वाला है। आइए जानते है ये कब और कहां देखने को मिलेगा।
Kapil Sharma Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक। जी हाँ कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ वापस आ रहा है। नेटफ्लिक्स पर इसका तीसरा सीजन प्रसारित होगा। चलिए जानते हैं, नए सीजन की शुरुआत कब से हो रही है।
इस नए सीजन की शुरुआत 21 जून से होगी। कपिल की हंसी-मजाक और दिलचस्प बातचीत फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इस शो में हमेशा हंसती रहने वाली अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी।
इसके अलावा नए सीजन की खास बात यह है कि इस बार नेटफ्लिक्स दुनिया भर के सुपर फैंस को एक खास तरह का मौका दे रहा है। जिसमें फैंस अपना हुनर स्टेज पर आकर दिखा सकते हैं।
नए सीजन को लेकर कपिल शर्मा ने क्या कहा?
नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, “इस बार हमने सोचा, क्यों न अपने फैंस को भी इस शो की मस्ती में शामिल किया जाए? आखिरकार, हमें अब तक 192 देशों में देखा जा चुका है तो अब वक्त है कि हम आपको अपने सुपर फैंस से मिलवाएं! अब लाइमलाइट उन (फैंस) पर होगी, उनकी कहानियां, उनकी खास बातें और उनका हुनर, सब कुछ उन्हें स्टेज पर पेश करने का मौका दिया जाएगा।”