scriptYRKKH: अभिरा की जगह लेगी ये एक्ट्रेस, अरमान संग बसाएगी गृहस्थी? | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai After Leap New Actress Ruheen ali tv industry debut | Patrika News
TV न्यूज

YRKKH: अभिरा की जगह लेगी ये एक्ट्रेस, अरमान संग बसाएगी गृहस्थी?

YRKKH: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में 5 से 6 साल का लीप आने वाला है। जिसमें अरमान और अभिरा दोनों अलग हो जाएंगे। इसके बाद अरमान की जिंदगी में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होगी। आइये जानते हैं वह कौन होंगी।

मुंबईMay 18, 2025 / 07:22 am

Priyanka Dagar

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai After Leap

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद होगी नई एक्ट्रेस की एंट्री

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर देखा जाता आया है कि शो को TRP में अव्वल करने के लिए लीप का सहारा या किसी की मौत दिखाई जाती है। अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी लीप आने वाला है। जिसके बाद खबर है कि अरमान और अभिरा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे। जहां अभिरा अकेले जिंदगी बिताएगी। वहीं अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ रहेगा। अब इस बात का भी खुलासा हो चुका है कि कौन सी एक्ट्रेस लीप के बाद अरमान की जिंदगी में अभिरा की जगह लेती नजर आएंगी। आइये जानते हैं कौन होंगी वो…

अरमान के साथ अभिरा नहीं ये एक्ट्रेस आएंगी नजर (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai After Leap New Actress Entry)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप के बाद क्या होगा। क्या दिखाया जाएगा। फैंस इसकी अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड थे जो अब सामने आ गई है। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, प्रोमो में एक नए किरदार की झलक दिखाई दी है जो अरमान के साथ नजर आईं है, उन्हें देख दर्शक यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो हैं कौन और लीप के बाद किस किरदार में नजर आएंगी, तो चलिए हम आपको बताते हैं। प्रोमो में नजर आ रहीं नई अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि रुहीन अली होंगी। वह शो में लीप के बाद अरमान के साथ दिखाई जाएंगी। जैसे प्रोमो में दिखाया गया है अब वह कौन होगी क्या अरमान उनके साथ अपनी गृहस्थी बसाएंगे या नहीं ये आगे देखना होगा।
यह भी पढ़ें

YRKKH: 5 साल के लीप से पहले इस शख्स की होगी मौत? सेट से आई वायरल तस्वीर से मिला हिंट

रुहीन अली करने जा रही अपना डेब्यू (Ruheen Ali Debut From Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

वहीं, रुहीन अली को लेकर बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुहीन अली का यह डेब्यू शो है, जी हां l! इस शो से वह अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहीं हैं। रुहीन का डेब्यू ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे हिट शो से होना उनके करियर के लिए बहुत ही बड़ा मौका है। अब देखना होगा कि रुहीन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

शो में नजर आ सकते हैं धीरज धूपर

वहीं, शो को लेकर एक और खबर आ रही है कि मेकर्स ने शो के लिए धीरज धूपर को भी अप्रोच किया है। जी हां! यदि वे शो करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो दर्शक उन्हें अभीरा के साथ देख सकेंगे। लीप के अभीरा अरमान से दूर रहने लगी है और धीरज धूपर अभिरा के साथ नजर आएंगे। फिलहाल धीरज धूपर और मेकर्स द्वारा अभी तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / YRKKH: अभिरा की जगह लेगी ये एक्ट्रेस, अरमान संग बसाएगी गृहस्थी?

ट्रेंडिंग वीडियो