राजस्थान की प्रस्तुतियां
राजस्थान के बारां जिले के आदिवासी अंचल की जनजाति सहरिया लोक नृत्य ने होली का स्वांग पेशकर अलग छाप छोड़ी। नर्तकों की भाव भंगिमाओं से दर्शक मोहित हो गए। डांस के दौरान कई बार झूमते दिखे। सौरभ भट्ट, आसिफ, महमूद और अभिषेक झांकल का अभिनय बेहतरीन रहा।
राज्यपाल कटारिया आज होंगे मेहमान
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मंगलवार शाम शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। वे शिल्पग्राम परिसर का अवलोकन करेंगे। मुक्ताकाशी मंच पर दीप प्रज्जवलन के बाद कला प्रेमियों को संबोधित करेंगे।
हिवड़ा री हूक… में उमड़ रही प्रतिभाएं
बंजारा मंच पर चल रहे कार्यक्रम में संगीत प्रेमी को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। हर उम्र के मेलार्थी को मंच प्रदान कर रहा है। यह हूक प्रोग्राम 29 दिसंबर तक दोपहर 12 से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। प्रस्तुतियों के दौरान सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी लुभा रही है। सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है।