scriptUdaipur News : 33 हजार पेंशनर की बंद हो सकती हैं पेंशन, सहायक निदेशक ने किया अलर्ट | Udaipur Big News 33 thousand Pensioners may be stopped Pension Assistant Director issued Alert | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News : 33 हजार पेंशनर की बंद हो सकती हैं पेंशन, सहायक निदेशक ने किया अलर्ट

Udaipur News : उदयपुर के 33 हजार पेंशनर की बंद हो सकती हैं पेंशन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने अलर्ट किया।

उदयपुरMay 04, 2025 / 11:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur Big News 33 thousand Pensioners may be stopped Pension Assistant Director issued Alert
Udaipur News : उदयपुर के 33 हजार पेंशनर की बंद हो सकती हैं पेंशन। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स योजना के तहत प्रत्येक पेंशन प्राप्तकर्ता का वार्षिक सत्यापन आवश्यक है। सत्यापन के अभाव में पेंशन बंद हो सकती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से एक अप्रेल 2025 से पेंशन राशि में वृद्धि करते हुए प्रतिमाह पेंशन 1250 रुपए कर दी है।

मात्र 2.92 लाख पेंशनर्स ने ही करवाया सत्यापन

गिरीश भटनागर ने बताया कि जिले में 3.25 लाख से अधिक पेंशनर प्रति माह प्राप्त कर रहे हैं। योजना के तहत प्रत्येक पेंशनर को वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक है, लेकिन जिले में अभी तक मात्र 2.92 लाख पेंशनर्स द्वारा ही सत्यापन करवाया है। लगभग 33 हजार पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं कराया है, जिनकी माह मई 2025 (देय माह जून 2025) से पेंशन भुगतान बन्द किया जा सकता है।

दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सत्यापन सुनिश्चित कराएं

गिरीश भटनागर ने बताया कि किसी प्रकार की परेशानी आने पर पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी शहरी क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं ग्रामीण के लिए विकास अधिकारी के कार्यालय में व्यक्तिश: दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भी सत्यापन सुनिश्चित करा सकते हैं।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News : 33 हजार पेंशनर की बंद हो सकती हैं पेंशन, सहायक निदेशक ने किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो