scriptUdaipur Crime: मामूली विवाद में अवैध असलहे से दागी गोली, युवक की हुई मौत, मौके पर पुलिस | Mandwa police station area Firing of illegal weapons youth died police investigation Start | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Crime: मामूली विवाद में अवैध असलहे से दागी गोली, युवक की हुई मौत, मौके पर पुलिस

युवक की मौत के बाद डेड बॉडी को कोटड़ा सीएचसी के मोर्चरी में रख गया है। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने के बाद आरोपी युवके मौके से फरार हो गया है।

उदयपुरMay 04, 2025 / 12:22 pm

Santosh Trivedi

Udaipur Murder

मोर्चरी के बाहर तैनात पुलिस।

Udaipur Murder: उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में गोली चली है। बीती शाम शनिवार को दो चचेरे भाइयों के बीच शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा की गोली चलने की नौबत आ गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
दरअसल, मांडवा थाना क्षेत्र के बोरली गांव में शनिवार शाम को दो चचेरे भाइयों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि एक चचेरे भाई ने टोपीदार बन्दूक से दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

घटना स्थल पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस


टोपीदार बंदूक से घायल युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह, मांडवा एएसआई शांतिलाल अहारी सहित भारी संख्या में पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

फायरिंग के बाद आरोपी फरार

युवक की मौत के बाद डेड बॉडी को कोटड़ा सीएचसी के मोर्चरी में रख गया है। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने के बाद आरोपी युवके मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Hindi News / Udaipur / Udaipur Crime: मामूली विवाद में अवैध असलहे से दागी गोली, युवक की हुई मौत, मौके पर पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो