scriptउदयपुर-कोटा रेललाइन का दोहरीकरण हो, लोकसभा में सांसद सीपी जोशी की मांग | Udaipur Kota Railway Line should be Doubled MP CP Joshi demands in Lok Sabha | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर-कोटा रेललाइन का दोहरीकरण हो, लोकसभा में सांसद सीपी जोशी की मांग

CP Joshi Demands : लोकसभा में शून्यकाल में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने उदयपुर-कोटा रेललाइन के दोहरीकरण की मांग की। साथ ही मेवाड़ से सूरत के लिए वाया अहमदाबाद होते हुए वन्देभारत ट्रेन चलाने का भी मांग की।

उदयपुरFeb 12, 2025 / 03:30 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur Kota Railway Line should be Doubled MP CP Joshi demands in Lok Sabha
CP Joshi Demands : चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उदयपुर- कोटा वाया चन्देरिया रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की मांग उठाई। साथ ही मेवाड़ से अहमदाबाद-सूरत वन्देभारत ट्रेन चलाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए।

नवीन ट्रेनों का संचालन आसानी से हो सकेगा

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर से चन्देरिया होते हुए कोटा तक रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य यदि स्वीकृत हो जाता है तो क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे।
इससे विभिन्न स्टेशनों पर क्रॉसिंग के लिए यात्री एवं मालगाड़ियों के इंतजार में व्यय होने वाला समय भी बच सकेगा। इसके साथ ही यहां से नवीन ट्रेनों का संचालन भी आसानी से किया जा सकेगा।

वन्देभारत ट्रेन चलाई जाए

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मांग की कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए मेवाड़ से सूरत के लिए वाया अहमदाबाद होते हुए वन्देभारत ट्रेन चलाई जाए।

यह भी पढ़ें

इस योजना में 1 करोड़ रुपए तक मिलता है ऋण, पर राजस्थान के किसान नहीं ले पा रहे इस सुविधा का लाभ

यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने गेहूं खरीदी और खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पंचायतीराज विभाग का नया आदेश, निवर्तमान सरपंच हटे तो ये संभालेगा प्रशासक की जिम्मेदारी

Hindi News / Udaipur / उदयपुर-कोटा रेललाइन का दोहरीकरण हो, लोकसभा में सांसद सीपी जोशी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो