script10वीं में दूसरी बार फेल, 16 साल की प्रियंका ने उठाया खौफनाक कदम | Failing in 10th for second time, 16-year-old Priyanka commit suicide | Patrika News
उज्जैन

10वीं में दूसरी बार फेल, 16 साल की प्रियंका ने उठाया खौफनाक कदम

MP Board Result: माशिमं भोपाल का मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। दोपहर में नागझिरी थाना के करोंदिया गांव में रहने वाली बालिका को पता चला कि वह इस बार भी 10वीं में फेल हो गई तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया…।

उज्जैनMay 08, 2025 / 10:13 am

Avantika Pandey

MP Board result

MP Board result

MP Board Result: माशिमं भोपाल का मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। दोपहर में नागझिरी थाना के करोंदिया गांव में रहने वाली बालिका को पता चला कि वह इस बार भी 10वीं में फेल हो गई तो 50 फूट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। बालिका की बहन ने कुएं में कूदता देख गांव वालों को सूचना दी। इसके बाद गांव वाले और गौताखोर ने करीब 5 घंटे मशक्कत कर उसके शव को कुएं से बाहर निकाला।
ये भी पढें – MP Board Result : आज जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट! प्रेस विज्ञप्ति आई सामने, जानिए पूरा सच

लगातार दूसरी बार 10वीं में फेल

नागझिरी पुलिस ने बताया कि प्रियंका 16 पिता मोहनलाल शंकरपुर करोंदिया 10वीं(MP Board Result) की छात्रा थी। परिवार वालों से पता चला कि मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम जारी हुए थे।जिसमें वह फेल हो गई। यह फेल होने का उसका दूसरा साल था, बीते साल भी वह 10वीं में फेल हो गई थी।

पांच घंटे बाद मिला शव

रिजल्ट आने के बाद वह जैसे ही कुएं में कूदी तो उसकी छोटी बहन कोमल ने उसे देखा था। उसके रिश्तेदार रोशन ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रियंका को कुएं से निकालने की कोशिश की लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने से उन्हें शव नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलि ने गोताखोरों को बुलाया करीब पांच घंटे बाद शव मिल पाया। पुलिस ने बताया कि बालिका के पिता किसान है और वे 6 भाई बहन थे।

Hindi News / Ujjain / 10वीं में दूसरी बार फेल, 16 साल की प्रियंका ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो