ये भी पढें
– MP Board Result : आज जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट! प्रेस विज्ञप्ति आई सामने, जानिए पूरा सच लगातार दूसरी बार 10वीं में फेल
नागझिरी पुलिस ने बताया कि प्रियंका 16 पिता मोहनलाल शंकरपुर करोंदिया 10वीं(
MP Board Result) की छात्रा थी। परिवार वालों से पता चला कि मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम जारी हुए थे।जिसमें वह फेल हो गई। यह फेल होने का उसका दूसरा साल था, बीते साल भी वह 10वीं में फेल हो गई थी।
पांच घंटे बाद मिला शव
रिजल्ट आने के बाद वह जैसे ही कुएं में कूदी तो उसकी छोटी बहन कोमल ने उसे देखा था। उसके रिश्तेदार रोशन ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रियंका को कुएं से निकालने की कोशिश की लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने से उन्हें शव नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलि ने गोताखोरों को बुलाया करीब पांच घंटे बाद शव मिल पाया। पुलिस ने बताया कि बालिका के पिता किसान है और वे 6 भाई बहन थे।