IND vs NZ Final: टीम इंडिया की जीत के लिए यहां शुरु हुआ मिर्ची यज्ञ, 51 पुजारी कर रहे विशेष अनुष्ठान
IND vs NZ Final: भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों द्वारा टीम इंडिया की जीत की कामना करते हुए मिर्ची यज्ञ किया, जिसमें शहर के क्रिकेट प्रेमी सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए।
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर आज देशभर में खासा उत्साह है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे इस फाइनल महामुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत की कामना करते हुए अनूठे पूजन और यज्ञ का आयोजन किया। मध्य प्रदेश के उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों द्वारा टीम इंडिया की जीत की कामना करते हुए मिर्ची यज्ञ किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए। गादीपति महंत पीर रामनाथ महाराज के नेतृत्व में हुए इस अनुष्ठान में विशेष रूप से लाल मिर्च, हल्दी, सरसों और नारियल जैसी सामग्री चढ़ाई गई।
महंत पीर रामनाथ महाराज के अनुसार, मां बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए ये अनुष्ठान किया गया है। मां के प्रसन्न होने पर भारतीय टीम को जीत का आशीर्वाद मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस प्रकार के यज्ञ का विशेष महत्व है। पुजारियों का कहना है कि, इसी के चलते उन्होंने मां बगलामुखी से प्रार्थना करते हुए भारतीय टीम की जीत की कामना की है।
खिलाड़ियों की तस्वीरें और तिरंगा हाथ में लेकर विशेष अनुष्ठान
इस विशेष यज्ञ में हवन कुंड के पास बैठे पुजारियों और बटुकों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें हाथ में लेकर प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर में शामिल शहर के क्रिकेट प्रेमी भी तिरंगा हाथ में लेकर पूजन करते नजर आए।
हर भारतीय की निगाहें उस क्षण पर
श्रद्धालुओं ने विश्वास जताया कि मां बगलामुखी का आशीर्वाद टीम इंडिया के साथ रहेगा और चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा होगा। सभी ने मिलकर मां से भारत की जीत की प्रार्थना की। साथ ही, उम्मीद जताई कि भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। देशभर में क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखने लायक है। अब सबकी निगाहें उस पल पर टिकी हैं जब टीम इंडिया मैदान में उतरकर जीत का परचम लहराएगी।
Hindi News / Ujjain / IND vs NZ Final: टीम इंडिया की जीत के लिए यहां शुरु हुआ मिर्ची यज्ञ, 51 पुजारी कर रहे विशेष अनुष्ठान