script‘सरकारी योजनाओं’ के काम में लापरवाही, जिला पंचायत CEO ने जताई नराजगी | 'PM Housing Scheme' work was not done properly, instructions to stop salary hike | Patrika News
उज्जैन

‘सरकारी योजनाओं’ के काम में लापरवाही, जिला पंचायत CEO ने जताई नराजगी

ujjain news: सीईओ ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए।

उज्जैनFeb 18, 2025 / 04:57 pm

Astha Awasthi

PM Housing Scheme

PM Housing Scheme

ujjain news: मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, जल जीवन मिशन समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई।
सीईओ ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने दी जाए और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए।

ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

बैठक में ये भी दिए निर्देश

  • मनरेगा में 6% प्रगति मिलने पर सीईओ ने जताई नाराजगी।
  • बड़नगर जनपद पंचायत की उपयंत्री आर्निका सिंह की एक वेतन वृद्धि रोकी गई।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में शून्य प्रगति पर पंचायत समन्वयकों मनोहर जिनवाल और यशवंत यादव का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश।
  • छह माह से अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिव बलराम बोडाना को सेवा से पृथक करने के आदेश।

Hindi News / Ujjain / ‘सरकारी योजनाओं’ के काम में लापरवाही, जिला पंचायत CEO ने जताई नराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो