scriptसडक़ों के गड्ढों को भरा जाए, व्यवस्थित कराएं सब्जी दुकानें | Patrika News
उमरिया

सडक़ों के गड्ढों को भरा जाए, व्यवस्थित कराएं सब्जी दुकानें

कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

उमरियाApr 29, 2025 / 04:03 pm

Ayazuddin Siddiqui

कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर सभागार में संपन्न सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि जिलें में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आता है कि नगर की प्रमुख चैराहों पर सब्जी की दुकानें लगाई जा रही हैं, सब्जी लेने वाले ग्राहक अपने वाहनों को बीच में खड़ा कर देते है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने नगर पालिका अधिकारी उमरिया को निर्देशित किया कि नगर में इधर उधर लग रही सब्जी की दुकानों, ठेलों को निर्धारित स्थल पर लगवाई जाएं तथा सब्जी विक्रेताओं के वाहनों को यथा स्थान पर खड़ा करने की समझाइश दी जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम के जो मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ते हंै, वहां पर ब्रेकर बनवाया जाए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। राजमार्गो एवं शहर में जहां स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है अथवा नहीं लगी है, वहां पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। सडक़ों में जो गढ्ढे हैं, उन्हें भरा जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग सभी प्राचार्यो को निर्देशित करते हुए दो पहिया वाहन से आने वाले बच्चों के ड्रायविंग लायसेंस की जांच की जाए। यदि उनका ड्रायविंग लायसेंस नही बना है, उन्हें बनवाने की समझाइश दी जाए। यदि वह दो पहिया वाहन चलाने योग्य नहीं हंै तो उन्हें वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी जाए। इसी तरह वाहन को चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी जाए। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, यातायात प्रभारी, सीएमएचओ डा एस बी चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / सडक़ों के गड्ढों को भरा जाए, व्यवस्थित कराएं सब्जी दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो