scriptदामाद से झगड़ा, बेटी को समझाने गये पिता ने सर पटक‌ दी जान, सीओ बोले- मृतक शराब के नशे में था | Fight between daughter and son in law, father commits suicide by hitting his head | Patrika News
उन्नाव

दामाद से झगड़ा, बेटी को समझाने गये पिता ने सर पटक‌ दी जान, सीओ बोले- मृतक शराब के नशे में था

Father lost his life in fight between his daughter and son-in-law उन्नाव में बेटी और दामाद के झगड़े से क्षुब्ध पिता ने अपना सर दीवाल और ई-रिक्शा पर पटक दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दामाद से झगड़ा को लेकर बेटी को समझाने के लिए आया था। लेकिन बात बनी नहीं। सीओ ने बताया कि मृतक पत्नी ने तहरीर दी है।

उन्नावFeb 19, 2025 / 06:03 pm

Narendra Awasthi

बेटी दामाद के झगड़े में पिता की गई जान
Father lost his life in fight between his daughter and son-in-law उन्नाव में चार बेटियों के पिता की उस समय दर्दनाक मौत हो गई। जब वह बेटी और दामाद के बीच झगड़े की खबर सुनकर उनके बीच चला गये। इस दौरान उन्होंने बेटी को समझने का प्रयास किया। लेकिन बात बढ़ती चली गई। मामला ग्राम प्रधान के पास पहुंचा। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इन सब बातों से क्षुब्ध पिता ने अपना सर ई-रिक्शा और जमीन में पटक दिया। जिसे उसे अंदरूनी चोटें आई । सीओ ने बताया कि मृतक खड़े-खड़े गिर गया। संभवत हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना अजगैन थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

Farrukhabad tribute to martyr: उमड़ी भीड़, चीख-पुकार सुनकर लोगों की आंखें हुई नम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मांखी थाना क्षेत्र के दोहा गांव निवासी रामदयाल बेटी और दामाद के झगड़े से काफी परेशान था। वह ई रिक्शा से अजगैन थाना क्षेत्र के रहने वाले उधवाखेड़ा गांव निवासी बेटी सीमा के घर चले गए। जहां उन्होंने देखा कि बेटी सीमा और दामाद ललई के बीच झगड़ा हो रहा है। इस पर उन्होंने बेटी को बहुत समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात बनी नहीं। ग्राम प्रधान के सामने भी मामला गया। लेकिन बात बिगड़ती चली। पिता ने अपना सर ई रिक्शा और जमीन में पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी हसनगंज?

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि खड़े-खड़े रामदयाल गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। संभवत हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी ने तहरीर दिया है। उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। मामला की जांच कर रही है।

Hindi News / Unnao / दामाद से झगड़ा, बेटी को समझाने गये पिता ने सर पटक‌ दी जान, सीओ बोले- मृतक शराब के नशे में था

ट्रेंडिंग वीडियो