उत्तर प्रदेश के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मरम्मत कार्य चल रहा है। उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से जारी सूचना के अनुसार 51813 और 51814 ट्रेन को आज 24 फरवरी 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक कानपुर आएगी और यहीं से वापस झांसी जाएगी। कारण के विषय में बताया गया है कि लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर रेल यातायात और पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके लिए 24 फरवरी और 25 फरवरी 2 दिन के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 पर आवागमन बंद रहेगा। इसी प्रकार प्लेटफार्म नंबर 7 पर हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए 26 फरवरी से 14 अप्रैल (48 दिनों के लिए) तक आवागमन बंद रहेगा।
इन स्टेशनों पर रुकती थी ट्रेन
कानपुर लखनऊ से झांसी के बीच चलने वाली 51813 और 51814 रोज यात्रा करने वालों के लिए काफी अच्छी ट्रेन मानी जाती है। यह ट्रेन लखनऊ से खुलने के बाद आलमबाग पश्चिम केबिन, मानक नगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंबी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव, मगरवारा, कानपुर ब्रिज गंगा बायां किनारा (शुक्लागंज) में रूकती है।