27 फरवरी तक लागू रहेगा मास्टर प्लान
मास्टर प्लान 25 फरवरी की सुबह आठ बजे से 27 फरवरी की सुबह आठ बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा। मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली मार्ग आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जाएंगे।
वाराणसी से आने वाले वाहन
वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन महुआ बाग थाना झूंसी (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर, ज्ञान गंगा घाट छतनाग व शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में खड़े होंगे। यहां से श्रद्धालु पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
कानपुर-कौशाम्बी से आने वाले वाहन
कानपुर-कौशाम्बी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान व दधिकांदो मैदान पार्किंग में अपनी वाहन खड़ी करेंगे। यहां से पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे। दशाश्वमेध मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे। अयोध्या-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को शिव बाबा पार्किंग स्थल में खड़ी करने की अनुमति होगी। यहां से श्रद्धालु संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। मेला क्षेत्र में स्नान के बाद नागवासुकि मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर व कोटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन
लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकि, बक्शी बांध, बड़ा बागड़ा व आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग स्थल में खड़े होंगे। स्नान के बाद नागवासुकि मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर व कोटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे। जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन
जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन चीनी मिल, पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, व बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में वाहन खड़ी करेंगे। यहां से पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। महादेव गंगोली शिवाला मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग व मीरखपुर कछार पार्किंग में खड़े होंगे। श्रद्धालु यहां से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला में प्रवेश करेंगे।