scriptरामपुर हाउंड: शेर और भेड़िए का शिकार करने की रखता है ताकत, पढ़े दिलचस्प मामला | Patrika News
बरेली

रामपुर हाउंड: शेर और भेड़िए का शिकार करने की रखता है ताकत, पढ़े दिलचस्प मामला

भारत की एकमात्र डॉग ब्रीड ‘रामपुर हाउंड’ वर्ल्ड डॉग फेडरेशन में पंजीकृत है। यह नस्ल अब विलुप्ति की ओर बढ़ रही है। एक समय था जब रामपुर शहर में इस नस्ल के 6000 से अधिक कुत्ते मौजूद थे, लेकिन अब इनकी संख्या बेहद कम हो गई है। नवाबों ने इस विशेष कुत्ते को इंग्लैंड के ‘ग्रेहाउंड’ और अफगानिस्तान की ‘ताजी’ नस्ल के क्रॉस प्रजनन से विकसित किया था। तभी से इसका नाम ‘रामपुर हाउंड’ पड़ा। मौजूदा समय में जो गिने-चुने कुत्ते बचे हैं, उनमें पहले जैसी फुर्ती नहीं देखी जाती।

बरेलीFeb 24, 2025 / 10:41 am

Avanish Pandey

बरेली। भारत की एकमात्र डॉग ब्रीड ‘रामपुर हाउंड’ वर्ल्ड डॉग फेडरेशन में पंजीकृत है। यह नस्ल अब विलुप्ति की ओर बढ़ रही है। एक समय था जब रामपुर शहर में इस नस्ल के 6000 से अधिक कुत्ते मौजूद थे, लेकिन अब इनकी संख्या बेहद कम हो गई है। नवाबों ने इस विशेष कुत्ते को इंग्लैंड के ‘ग्रेहाउंड’ और अफगानिस्तान की ‘ताजी’ नस्ल के क्रॉस प्रजनन से विकसित किया था। तभी से इसका नाम ‘रामपुर हाउंड’ पड़ा। मौजूदा समय में जो गिने-चुने कुत्ते बचे हैं, उनमें पहले जैसी फुर्ती नहीं देखी जाती।
1805 में नवाब अहमद अली खान ने विकसित की थी नस्ल रामपुर के नवाब अहमद अली खान बहादुर (1794-1840) शिकार के बेहद शौकीन थे। उन्होंने 1805 में इस कुत्ते की नस्ल को विकसित किया, ताकि यह तेंदुआ और भेड़िया जैसे खतरनाक शिकारियों का सामना कर सके। रामपुर हाउंड की सबसे बड़ी विशेषता इसकी तेज रफ्तार और लंबी दूरी तक बिना थके दौड़ने की क्षमता है। यह कुत्ता 60 किमी प्रति घंटे की गति से 5-6 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। इसकी खोपड़ी छोटी, गर्दन लंबी, और चौड़ा सीना होता है। शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की अधिकता के कारण यह बेहद फुर्तीला और शक्तिशाली शिकारी होता है। इसके शरीर पर अनोखी धारियां होती हैं, जो इसे अन्य कुत्तों से अलग पहचान देती हैं।
2021 में इरशाद अली ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान डॉग प्रेमी और सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर इरशाद अली खां ने 2021 में इस नस्ल को वर्ल्ड डॉग फेडरेशन में पंजीकृत कराया, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। इरशाद अली वर्ष 2005 में बहराइच से रामपुर आए थे और तभी से वह इस ब्रीड को संरक्षित करने में जुटे हैं। वर्तमान में वह लखनऊ में रहते हैं और उनके पास रामपुर हाउंड के 6-7 कुत्ते हैं।
केंद्र सरकार ने जारी किया डाक टिकट रामपुर हाउंड की ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए, भारत सरकार ने 2005 में इस पर डाक टिकट जारी किया था। इसके अलावा, मध्यप्रदेश पुलिस ने इसे अपने डॉग स्क्वाड में शामिल किया है। दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में भी यह नस्ल पाई जाती है।

रामपुर हाउंड की विशेषताएं:

1805 में नवाब अहमद अली खान ने इस नस्ल को तैयार किया।

60 किमी प्रति घंटे की गति से 5-6 किलोमीटर तक दौड़ सकता है।

कभी रामपुर में इस नस्ल के 6000 से अधिक कुत्ते थे।
2021 में इरशाद अली ने इसे वर्ल्ड डॉग फेडरेशन में पंजीकृत कराया।

ऊंचाई: 22-30 इंच, वजन: 23-32 किग्रा।

जीवनकाल: 10-12 वर्ष।

यह नस्ल शिकार में माहिर मानी जाती है।

Hindi News / Bareilly / रामपुर हाउंड: शेर और भेड़िए का शिकार करने की रखता है ताकत, पढ़े दिलचस्प मामला

ट्रेंडिंग वीडियो