scriptHoli Preparations: होली की तैयारियों पर प्रशासन सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई | Holi Preparations: Strict Security Measures for Barsana Lathmar Holi, Misconduct with Women Will Lead to Jail | Patrika News
यूपी न्यूज

Holi Preparations: होली की तैयारियों पर प्रशासन सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Barsana Lathmar Holi Preparations: बरसाना में लठमार होली की तैयारियां जोरों पर हैं, और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों की पहचान कर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, जर्जर इमारतों को हटाने और मेला क्षेत्र को भव्य रूप देने की तैयारियां भी चल रही हैं।

मथुराFeb 24, 2025 / 12:47 pm

Ritesh Singh

बरसाना में लठमार होली की धूम, प्रशासन ने कसी कमर

Holi 2025 Mathura Vrindavan Holi: बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार अनुमान है कि करीब 20 लाख श्रद्धालु मेले में भाग लेंगे, इसलिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता कर दी है।
यह भी पढ़ें

बाबा विश्वनाथ के विवाहोत्सव की हल्दी रस्म आज से प्रारंभ

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी प्राथमिकता

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने होली के दौरान महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जिन जगहों पर पहले असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाएं हुई थीं, उन प्वाइंट्स को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी। इस बार स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने भी महिला श्रद्धालुओं से बदसलूकी की, तो उसे जेल भेजा जाएगा।
Barsana Lathmar Holi Preparations

सुरक्षा के लिए विशेष ब्लूप्रिंट तैयार

पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र का ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसके तहत पुलिसकर्मियों की तैनाती और ड्यूटी प्वाइंट तय किए जा रहे हैं। इस बार असामाजिक तत्वों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है, जिससे शांति व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्य सुरक्षा प्रबंध

  • पुलिस पिकेट संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगी।
  • पूरे कस्बे में गश्त करेगी पुलिस टीम।
  • सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात।
  • CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी होगी।
  • 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा।

होली मेले की भव्य सजावट

गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मेला क्षेत्र की सफाई और सजावट के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज विभाग को रोस्टर बनाकर सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। मेला क्षेत्र को श्री राधा-कृष्ण की लीलाओं से सजाया जाएगा, साथ ही लाइटिंग, प्रवेश द्वार और सजावट को भव्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया

राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश सीढ़ियों के रास्ते से कराया जाएगा और जयपुर मंदिर मार्ग से निकासी की जाएगी। साथ ही, मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

जर्जर इमारतों पर प्रशासन की सख्ती

परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देश दिया है कि रंगीली गली में जर्जर मकानों और गिरासू छज्जों को तुरंत हटाया जाए। नगर पंचायत बरसाना की ईओ को ऐसे मकानों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।

लड्डू होली और लठामार होली का कार्यक्रम

परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने जिले के सभी मंदिरों में होने वाले होली उत्सव की जानकारी दी।

  • 7 मार्च: बरसाना में लड्डू होली
  • 8 मार्च: बरसाना में लठमार होली
इन दोनों आयोजनों की तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के उत्सव का आनंद ले सकें।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर सराफा बाजारों में चांदी की धूम, बेलपत्र से नाग-नागिन तक की नई रेंज, जानें लखनऊ मंडल में सोने-चांदी के ताजा भाव

बरसाना की ऐतिहासिक लठामार होली को सुरक्षित और भव्य बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई और धार्मिक आयोजन की भव्यता इस बार की होली को खास बनाएगी।

Hindi News / UP News / Holi Preparations: होली की तैयारियों पर प्रशासन सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो