उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देर रात कुल्हा पुलिया के पास पुलिस आसीवन पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान यूपी 35 नंबर की एक गाड़ी मौके से निकली। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी भगा दी। यह देख पुलिस ने कार का पीछा किया। पुलिस को पीछे देख कार सवारों ने उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अज्ञात को गोली लगी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?
बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में चंदन निवासी जबन औरास, शुभम निवासी परिंदा थाना मांखी, तनवीर निवासी परिंदा थाना मांखी, अतुल निवासी पूरा बदियार थाना मांखी शामिल है। जिनके पास से एक पिस्टल, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि एक और दो मई की रात औरास थाना क्षेत्र के उमरी खेड़ा निवासी धीरज पाल पुत्र मूलचंद के साथ हुई लूट की घटना में वह लोग शामिल थे। दो घायलों का उपचार सीएचसी में चल रहा है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।