सहारनपुर के कुट्टू के आटे का देहरादून तक कहर
सहारनपुर के कुट्टू के आटे ने हरियाणा से लेकर देहरादून तक कहर बरपा रखा है। दो दिन पहले सहारनपुर से सप्लाई हुआ कुट्टू का आटा खाकर देहरादून में कई लोगों की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने देहरादून से लेकर सहारनपुर तक अभियान चलाया और आशंकित रूप से जहरीले कुट्टू के आटे को जब्त करने का दावा दिया लेकिन अब एक बार फिर से कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई।
रात में परिवार कुट्टू का आटा खरीदा और बनाई रोटियां
घटना थाना तीतरों क्षेत्र के गांव कोलागड़ी की है। इस गांव के रहने वाले परिवार के बुजुर्ग और तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिवार की महिला ने बताया कि रात में उन्होंने कुट्टू के आटे की रोटियां पकौड़ी और आलू की सब्जी बनाई थी। कुट्टू की रोटी खाने के बाद परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ गई। कुट्टू की रोटियां खाते ही बच्चे बेहोशी की हालत में चले गए। सुबह आंखे खुली तो उल्टियां लग गई। इसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल लाया गया।