scriptUP: कथावाचक धीरेन्द्र महाराज की कार बस से टकराने पर तोडा शीशा, रोड जाम कर हंगामा | UP: Story teller Dheerendra Maharaj's car broke when it collided with a bus, road blocked and uproar | Patrika News
वाराणसी

UP: कथावाचक धीरेन्द्र महाराज की कार बस से टकराने पर तोडा शीशा, रोड जाम कर हंगामा

UP, Varanasi: कथावाचक धीरेन्द्र महाराज की कार बस से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उनके अनुयायियों ने रोड जाम करके भारी हंगामा किया और बस का शीशा भी तोड़ दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

वाराणसीFeb 14, 2025 / 03:49 pm

Nishant Kumar

UP
UP News Varanasi: वाराणसी के फुलवरिया फोरलेन के तिराहे के सेंट्रल जेल रोड पर लहरतारा की ओर से आ रही रोडवेज बस की टक्कर कथावाचक धीरेन्द्र महाराज की गाडी से हो गई। कार और बस की इस टक्कर से महाराज की गाडी थोड़ी सी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कथावाचक धीरेन्द्र महाराज के अनुयायी नाराज हो गए। 

अनुयायियों ने किया हंगामा 

UP
कथावाचक धीरेन्द्र महाराज के अनुयाइयों ने सड़क पर खूब हंगामा किया। उन्होंने रोडवेज के ड्राइवर के साथ कहासुनी की। इसके बाद उन्होंने बस का शीशा भी तोड़ दिया। हाई वोल्टेज हंगामे से सड़क पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही गिलट बाजार चौकी, शिवपुर थाने की पुलिस मौके ऊपर पहुंची जिसके बाद परिचालन शुरू हुआ। 

बस चालक ने मांगी माफी 

अपनी गलती को स्वीकारते हुए रोडवेज बस के चालक ने कथावाचक धीरेन्द्र महाराज और उनके अनुयायियों से माफ़ी मांगी। इसके बाद मामला शांत हुआ। मामले के शांत होने के बाद पुलिस ने सड़क खाली कराया जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। 
यह भी पढ़ें

Varanasi: बीजेपी विधायक के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

धीरेन्द्र महाराज ने क्या कहा ? 

धीरेंद्र महाराज ने बताया कि वह अयोध्या के दशरथ गद्दी से आ रहे थे और जौनपुर के केराकत में सेवानिवृत्त डीआईजी कृपा शंकर सिंह के घर जाने वाले थे। वहां शुक्रवार से कथा का आयोजन होना है। वो कार का बायां इंडिकेटर ऑन कर आगे बढ़ रहे थे। इसके बावजूद रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से उनकी कार में टक्कर मार दी। हालांकि, बाद में बस चालक ने माफी मांग ली, जिसके बाद महाराज ने कहा कि अब वह इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे।

Hindi News / Varanasi / UP: कथावाचक धीरेन्द्र महाराज की कार बस से टकराने पर तोडा शीशा, रोड जाम कर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो