scriptबहन और बहनोई समेत आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत, कहा- “मैं भी मारा जाता तो अच्छा होता” | 10 members of terrorist Masood Azhar family including his sister and brother-in-law died operation sindoor | Patrika News
विदेश

बहन और बहनोई समेत आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत, कहा- “मैं भी मारा जाता तो अच्छा होता”

भारतीय सेना ने प्रेसिजन मिसाइलों और लोइटरिंग म्यूनिशन्स का उपयोग कर जैश और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

भारतMay 07, 2025 / 12:53 pm

Anish Shekhar

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के बहावलपुर और अन्य क्षेत्रों में किए गए सटीक हवाई हमलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर को गहरा आघात पहुंचाया है। इस कार्रवाई में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों और चार करीबी सहयोगियों के मारे जाने की खबर है। दुख और हताशा में डूबे मसूद अजहर ने कथित तौर पर कहा, मैं भी मर जाता तो अच्छा था…”, जिससे उसकी मनोदशा और इस हमले के गहरे प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के गढ़ पर करारा प्रहार

भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना ने प्रेसिजन मिसाइलों और लोइटरिंग म्यूनिशन्स का उपयोग कर जैश और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने इसे “केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक” कार्रवाई करार दिया, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
हमले का एक प्रमुख लक्ष्य बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जो करीब 200 एकड़ में फैला हुआ था। इस परिसर में मस्जिद, स्कूल, अस्पताल, फार्म और ट्रेनिंग कैंप शामिल थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में करीब 70-100 आतंकवादी मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए।

मसूद अजहर के परिवार पर कहर

जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने स्वयं पुष्टि की कि भारतीय हमले में उनके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। मारे गए लोगों में उनकी बड़ी बहन, बहनोई, और मौलाना कशफ का पूरा परिवार शामिल है। इसके अलावा, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां और बाजी सादिया के पति घायल हुए हैं, जबकि उनकी सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे भी चोटिल हैं। X पर वायरल पोस्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर ने कथित तौर पर कहा, मेरे परिवार के साथ मुझे भी मार देते,” जिससे उसकी निराशा और हार का अंदाजा लगता है।
मसूद अजहर का बहावलपुर में एक भारी सुरक्षा वाले परिसर में रहना और वहां आतंकी गतिविधियों का संचालन करना जगजाहिर था। यह हमला न केवल उसके संगठन के लिए, बल्कि उसके व्यक्तिगत जीवन के लिए भी एक बड़ा झटका है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मसूद अजहर स्वयं इस हमले में घायल हुआ या मारा गया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

भारत का साफ संदेश

मसूद अजहर, जिसे 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट हमले, 2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसे आतंकी कृत्यों का मास्टरमाइंड माना जाता है, ने इस हमले के बाद गहरे दुख और हताशा का इजहार किया। उसका बयान, मैं भी मर जाता तो अच्छा था, न केवल उसके परिवार के नुकसान को दर्शाता है, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति के सामने उसकी बेबसी को भी उजागर करता है।
यह भी पढ़ें

‘जाओ मोदी को बता दो…’ टूरिस्टों को मारने से पहले कही थी ये बात, अब सोशल मीडिया पर लोग ये कह रहे…

भारत ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद को पनाह देने वालों को न केवल सीमा पर, बल्कि उनके गढ़ में घुसकर जवाब दे सकता है। बहावलपुर, जो मसूद अजहर का गृहनगर और जैश का प्रमुख केंद्र है, में हमला करके भारत ने आतंकी संगठनों और उनके प्रायोजकों को चेतावनी दी कि कोई भी सुरक्षित नहीं है।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और तनाव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कार्रवाई को “युद्ध की कार्रवाई” करार देते हुए “माकूल जवाब” देने की बात कही। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि हमले में 8 नागरिक मारे गए और 35 घायल हुए। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया कि उसने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए और आपातकाल लागू कर दिया गया, जो वहां के तनावग्रस्त माहौल को दर्शाता है।

भारत की रणनीति और भविष्य

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय और निर्णायक कार्रवाई शामिल है। पूर्व CDS जनरल मनोज नरवणे की टिप्पणी, अभी पिक्चर बाकी है,” और मॉक वॉर ड्रिल की तैयारियां संकेत देती हैं कि भारत किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। यह कार्रवाई न केवल पहलगाम हमले का जवाब है, बल्कि यह भारत के पुराने हिसाब चुकाने का भी प्रतीक है।
मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत और उसके दुख भरे बयान ने यह साबित कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चेतावनी देने तक सीमित नहीं है। जैसा कि X पर एक यूजर ने लिखा, कोई नहीं, जल्दी नंबर आएगा,” यह भावना पूरे देश में गूंज रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की सैन्य ताकत, रणनीतिक कौशल और आतंकवाद के खिलाफ अटल संकल्प को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है। यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, और भारत का अगला कदम आतंक के आकाओं के लिए और भी घातक हो सकता है।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / World / बहन और बहनोई समेत आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत, कहा- “मैं भी मारा जाता तो अच्छा होता”

ट्रेंडिंग वीडियो