ये पूरा मामला
नेशनल ह्यूमन राइट डिफेंस नेटवर्क की खबर के मुताबिक हैती में सिटे सोलेइल स्लम में ये पूरी घटना घटित हुई है। जिस गिरोह ने हत्या की है उसका नाम विव अंसनम है। इस ग्रुप का लीडर मोनेल मिकानो फेलिक्स है। कुछ दिन पहले फेलिक्स का बच्चा बीमार पड़ गया था। जिसका इलाज कराने के लिए उसे किसी ने किसी तांत्रिक को दिखाने सलाह दी। आरोप है कि जिस तांत्रिक को फेलिक्स ने अपने बच्चे को दिखाया, उसी की वजह से बच्चे की हालत और ज्यादा बिगड़ गई।
सिर्फ दो दिनों में मार डाले 110 बुजुर्ग
फिर क्या था, फेलिक्स ने अपने साथियों को इकट्ठा कर इन तांत्रिकों का सफाया करने की आदेश दे दिया। इसके बाद उसके साथियों ने मिलकर शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में ही 110 बुजुर्गों को ढूंढ कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने इन बुजुर्गों को चाकू समेत धारदार हथियारों से बुरी तरह गोद-गोद कर मार डाला है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन बुजुर्गों की हत्या हुई उन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साइट सोलेइल हैती का राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के सबसे ज्यादा पिछड़ा गरीब और उच्च आपराधिक दर वाला इलाका है।