1 सैनिक और 7 आतंकियों की मौत
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसज़ पब्लिक रिलेशंस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने ऑपरेशन उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में सैन्य ऑपरेशन चलाते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया। सेना और आतंकियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ का मामला भी सामने आया जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इसमें 3 आतंकी मारे गए तो 1 सैनिक की भी मौत हो गई।सेना का आतंकवाद विरोधी अभियान
पाकिस्तानी सेना देश में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। पाकिस्तान में आतंकवाद काफी बढ़ गया है। ऐसे में सेना का लक्ष्य देश से आतंकवाद को खत्म करना है और इसी वजह से सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।