scriptजादू-टोना के चक्कर में चुन-चुन कर 110 बुजुर्गों की कर डाली बेरहमी से हत्या, जानें क्या था पूरा मामला | 110 old people killed on suspicion of witchcraft in Haiti | Patrika News
विदेश

जादू-टोना के चक्कर में चुन-चुन कर 110 बुजुर्गों की कर डाली बेरहमी से हत्या, जानें क्या था पूरा मामला

Haiti: हैती में एक गिरोह के सदस्यों ने जादू-टोने के करने के शक में 60 साल के ज्यादा की उम्र के 110 लोगों की धारधार हथियारों से गोद-गोद कर हत्या कर दी।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 10:46 am

Jyoti Sharma

110 old people killed on suspicion of witchcraft in Haiti

110 old people killed on suspicion of witchcraft in Haiti

Haiti: कैरेबियाई देश हैती से एक कलेजा चीरने वाले मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर जादू-टोना के चक्कर में एक गिरोह ने 110 बुजुर्गों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि जिस गिरोह के सदस्यों ने इन बुजुर्गों का कत्ल किया है उसके लीडर का बच्चा जादू-टोना करने वाले एक तांत्रिक की वजह बीमार पड़ गया था, इस का ही बदला लेने के लिए इस शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन बुजुर्ग लोगों की हत्या कर दी। 

ये पूरा मामला

नेशनल ह्यूमन राइट डिफेंस नेटवर्क की खबर के मुताबिक हैती में सिटे सोलेइल स्लम में ये पूरी घटना घटित हुई है। जिस गिरोह ने हत्या की है उसका नाम विव अंसनम है। इस ग्रुप का लीडर मोनेल मिकानो फेलिक्स है। कुछ दिन पहले फेलिक्स का बच्चा बीमार पड़ गया था। जिसका इलाज कराने के लिए उसे किसी ने किसी तांत्रिक को दिखाने सलाह दी। आरोप है कि जिस तांत्रिक को फेलिक्स ने अपने बच्चे को दिखाया, उसी की वजह से बच्चे की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। 

सिर्फ दो दिनों में मार डाले 110 बुजुर्ग

फिर क्या था, फेलिक्स ने अपने साथियों को इकट्ठा कर इन तांत्रिकों का सफाया करने की आदेश दे दिया। इसके बाद उसके साथियों ने मिलकर शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में ही 110 बुजुर्गों को ढूंढ कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने इन बुजुर्गों को चाकू समेत धारदार हथियारों से बुरी तरह गोद-गोद कर मार डाला है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन बुजुर्गों की हत्या हुई उन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साइट सोलेइल हैती का राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के सबसे ज्यादा पिछड़ा गरीब और उच्च आपराधिक दर वाला इलाका है।

Hindi News / world / जादू-टोना के चक्कर में चुन-चुन कर 110 बुजुर्गों की कर डाली बेरहमी से हत्या, जानें क्या था पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो