scriptचीन में एआई रोबोट ने भीड़ पर किया हमला, देखें वीडियो | AI robot attacked crowd in China | Patrika News
विदेश

चीन में एआई रोबोट ने भीड़ पर किया हमला, देखें वीडियो

चीन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक एआई रोबोट ने अचानक ही कंट्रोल खो दिया और भीड़ पर हमला कर दिया।

भारतFeb 26, 2025 / 09:33 am

Tanay Mishra

AI robot attacked crowd in China

AI robot attacked crowd in China

दुनियाभर में ही टेक्नोलॉजी (Technology) तेज़ी से आगे बढ़ रही है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में समय-समय पर नई-नई चीज़ें देखने को मिलती हैं। इस समय एआई – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI – Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी दुनियाभर में छाई हुई है। दुनियाभर में एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके यूज़र्स भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि एआई का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल भी सही नहीं है क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन (China) में सामने आया है, जहां एक एआई रोबोट (AI Robot) ने अचानक भीड़ पर हमला कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान हुई घटना

चीन में एक कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई, जब एक एआई रोबोट ने अचानक ही भीड़ पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक ह्यूमनॉइड रोबोट (इंसानों जैसा दिखने वाला रोबोट) दर्शकों की तरफ बढऩे लगता है और फिर लोगों पर घूंसे चलाने लगता है। हालांकि यह सिर्फ कुछ सेकंड्स के लिए ही होता है और इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी तुरंत रोबोट को पकड़ कर भीड़ से दूर ले जाते हैं। इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की दो-टूक, कहा – “कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ”



सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण हुई यह घटना

रिपोर्ट्स के अनुसार जिस एआई रोबोट ने भीड़ पर हमला किया, उसके सॉफ्टवेयर में कुछ खराबी आ गई थी और उसने कंट्रोल खो दिया। इसी वजह से यह घटना हुई।

सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद से ही एआई रोबोट के इस्तेमाल और इनसे सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। रोबोट हार्ड मेटल से तैयार किए जाते है। ऐसे में अगर कोई रोबोट किसी इंसान पर हमला करता है तो वह गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है। इंटरनेट पर लोग इस सुरक्षा चूक की आलोचना कर रहे हैं और एआई टेक्नोलॉजी से होने वाले संभावित नुकसानों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की दो-टूक, कहा – “कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ”



Hindi News / World / चीन में एआई रोबोट ने भीड़ पर किया हमला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो