बंदर की वजह से ठप हुई पूरे देश की बिजली
बता दें कि श्रीलंका के विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी (Sri Lanka Energy Minister) ने ब्लैकआउट के लिए एक बंदर को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि ये बंदर पनादुरा पावर स्टेशन में ट्रांसमिशन लाइन से टकरा गया था। हालांकि मंत्री का दावा सच निकला, बंदर का शव साइट के पास ही पाया गया।
पूरे सप्ताह जारी रह सकती है कटौती
रिपोर्ट के मुताबिक कोयला बिजली संयंत्र की मरम्मत की जा रही है। हालांकि शुक्रवार के बाद भी इस पूरे सप्ताह कटौती की संभावनाएं जताई जा रही हैं। CEB ने मंगलवार को श्रीलंका के कई जिलों में एक घंटे और 30 मिनट की बिजली कटौती जारी कर दी है। हालांकि, CEB सूत्रों ने रिपोर्ट में कहा है कि प्लांट को ग्रिड से वापस जोड़ने के लिए कम से कम 5 दिन की जरूरत है।
पूरे देश में आम हो जाएगी बिजली कटौती
दूसरी तरफ रविवार को हुए देशव्यापी ब्लैकआउट के कारणों की जांच जारी है इसकी विद्युत एवं ऊर्जा मंत्रालय ने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। इधर इंजीनियर्स का कहना है कि राष्ट्रीय ग्रिड को तुरंत अपडेट करने की जरूरत है और रविवार के ब्लैकआउट के बाद सरकार और CEB में इस समस्या के समाधान के लिए बैठकें शुरू हो गई हैं। श्रीलंका में इतनी लंबी बिजली कटौती को लेकर सरकार को विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पूरे सिस्टम और ताप विद्युत संयंत्रों के साथ-साथ जल विद्युत संयंत्रों और एक मजबूत ग्रिड के साथ उन्नत करने के लिए तुरंत प्रभावी कदम नहीं उठाए तो पूरे देश भर में बिजली कटौती एक आम बात हो जाएगी, और पूरा देश अंधेरे में डूब जाएगा।