कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं
कनाडा के पूर्व पीएम ट्रूडो ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए साफ कर दिया है कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है। ट्रूडो ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि कनाडा और अमेरिका के वर्कर्स और समुदायों को एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से फायदा मिलता है। इस पोस्ट के ज़रिए ट्रूडो ने कनाडा के अमेरिका का 51वां राज्य बनने की अटकलों पर विराम लगा दिया।मस्क ने साधा ट्रूडो पर निशाना
ट्रूडो की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के पूर्व पीएम पर निशाना साधा। मस्क ने ट्रूडो की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “लड़की, तुम अब कनाडा की गवर्नर नहीं हो। ऐसे में इस बात से कोई मतलब नहीं है कि तुम क्या कहते हो।”आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी, तब ट्रूडो ही देश के पीएम थे। ऐसे में ट्रंप ने ट्रूडो को अमेरिका के 51वें राज्य के तौर पर कनाडा का गवर्नर बनाने की बात कही थी।