घर के बाहर गोलियों से भूना
लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी और पॉलिटिकल चीफ मौलाना काशिफ अली की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार काशिफ अली को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के स्वाबी (Swabi) जिले में उसके ही घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया गया। काशिफ अली, पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग राजनीतिक पार्टी का नेता भी था। इस पार्टी का सीधा संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर कुछ अज्ञात हमलावर आए और काशिफ अली को उसके घर के बाहर ही गोलियों से भून दिया। इसके बाद वो अज्ञात हमलावर वहाँ से फरार हो गए। इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी का साला था काशिफ अली
काशिफ अली, भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का साला था। इस तरफ से काशिफ की हत्या से पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों में भी हैरानी का माहौल है। आतंकी संगठन ने देश की सरकार से इन अज्ञात हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।