इस्लामिक स्टेट से जुड़े विद्रोहियों ने मचाया आतंक
कांगो में इतुरी (Ituri) प्रांत के इरुमु (Irumu) इलाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े विद्रोही संगठन एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ – एडीएफ (Allied Democratic Forces – ADF) ने आतंक मचा दिया। इन विद्रोहियों ने गुरुवार-शनिवार के दौरान इरुमु में ताबड़तोड़ हमले करते हुए कत्लेआम मचा दिया।
66 लोगों की मौत
लोकल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ के हमलों में 66 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। गुरुवार और शुक्रवार को मरने वालों का आंकड़ा 30 था, जो शनिवार को बढ़कर 66 हो गया।
पिछले कुछ सालों में बढे हैं ऐसे मामले
पिछले कुछ सालों में कांगो में एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ के हमले काफी बढे हैं। युगांडा (Uganda) बॉर्डर के पास के इलाकों में इस तरह के हमले काफी देखे जा रहे हैं, जो सिर्फ इतुरी में ही नहीं, बल्कि गोमा (Goma) प्रांत के लिए भी बड़ी समस्या है। ये विद्रोही न सिर्फ कत्लेआम मचाते हैं, बल्कि निर्दोष लोगों को किडनैप भी करते हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
यूएन ने की निंदा, की रोक लगाने की अपील
कई मानवाधिकार संगठनों और यूनाइटेड नेशन्स – यूएन (United Nations – UN) ने भी एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ की निंदा करते हुए इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की है।