आमिर हमज़ा घायल, नाज़ुक स्थिति में कराया गया अस्पताल में भर्ती
लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी और सह-संस्थापक आमिर हमज़ा (Amir Hamza) घायल हो गया है। 66 वर्षीय हमज़ा पर मंगलवार को लाहौर में उसके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमज़ा को नाज़ुक स्थिति में लाहौर में सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईएसआई की निगरानी में चल रहा है इलाज जानकारी के अनुसार लाहौर में सेना के अस्पताल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की निगरानी में हमज़ा का इलाज चल रहा है। अज्ञात हमलावरों के खतरे को देखते हुए आईएसआई ने हमज़ा को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है, जिससे उस पर अस्पताल में हमला न किया जा सके।
हाफिज़ सईद का करीबी है हमज़ा
हमज़ा, भारत के मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज़ सईद (Hafiz Saeed) का करीबी है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला से है और इसे अमेरिका ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था।